Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeहरियाणाRoad Accident: अनियंत्रित ट्रक ने ली तीन लोगों की जान, ट्रक चालक...

Road Accident: अनियंत्रित ट्रक ने ली तीन लोगों की जान, ट्रक चालक गिरफ्तार

Road Accident: मामला यमुनानगर के कस्बा छछरौली के पास का है जहां, ताज पैलेस में बुधवार की रात यानी 28 फरवरी को एक शादी समारोह के दौरान तेज रफ्तार एक अनियंत्रित ट्रक (uncontrolled truck) ने पैलेस के बाहर खड़े दो फोटोग्राफर और एक ई-रिक्शा चालक को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में तीनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई।

सब इंस्पेक्टर ने दी जानकारी

घटना के संबंध में छछरौली पुलिस थाना के सब इंस्पेक्टर सुमित कांबोज ने बताया कि, बुधवार की रात को छछरौली के ताज पैलेस में एक शादी समारोह चल रहा था। जिस दौरान पैलेस के बाहर फोटोग्राफर शिवकुमार निवासी अंबाला, फोटोग्राफर करण निवासी गुलाब नगर जगाधरी के अलावा ई रिक्शा चालक अरुण कुमार निवासी कांसापुर यमुनानगर आतिशबाजी का सामान लेकर पैलेस के बाहर सड़क पर खड़े थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे आमने-सामने दो ट्रकों में टक्कर हो गई। जिसमें एक ट्रक बिजली के खंभे को टक्कर मारते हुए इन लोगों के ऊपर चढ़ गया, और इस दर्दनाक हादसे में मौके पर तीनों लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: Farmers movement : आठवें दिन हुआ शुभकरण का पोस्टमार्टम, सरकार ने किया ये ऐलान

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

सब इंस्पेक्टर सुमित कांबोज ने बताया कि, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक कब्जे में ले लिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और आगामी जांच जारी है। पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को सौंप दिए है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें