IPS Transfer List, जयपुरः राजस्थान में भजनलाल सरकार के तहत नौकरशाही में बदलाव का दौर अभी भी जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर IAS-IPS और आरएएस की तबादला सूची जारी की गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश के बाद कार्मिक विभाग ने तीन आईएएस, तीन आईपीएस और 165 आरएएस के तबादले किये हैं। जबकि तीन आईएएस और एक आईपीएस को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उधर, गृह विभाग ने भी 236 आरपीएस के तबादले कर पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव किया है।
इन आईएएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक धिगदे स्नेहल नाना को सचिव नगर विकास न्यास अलवर लगाया गया है। जबकि करण सिंह को आयुक्त श्रम विभाग जयपुर, विश्व मोहन शर्मा को विशेष शासन सचिव शिक्षा विभाग जयपुर,आईएएस मोहम्मद जुनैद पीपी को संयुक्त शासन सचिव वित्त विभाग जयपुर, राहुल जैन को आयुक्त उदयपुर विकास प्राधिकरण, राजेंद्र विजय को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
236 RPS का बदला
इसी तरह आईपीएस मोनिका सेन को उपायुक्त पुलिस आयुक्तालय जयपुर, राजेंद्र कुमार मीणा को पुलिस अधीक्षक डीडवाना कुचामन और अजय यादव को पुलिस अधीक्षक चूरू लगाया गया है। वहीं, शरद चौधरी को पुलिस उपायुक्त जोधपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सरकार ने 165 आरएएस के तबादले किए हैं, वहीं, गृह विभाग ने 236 आरपीएस बदले हैं।
सरकार ने सचिवालय सेवा के 22 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। रिक्त पदों पर 13 अधिकारियों की तैनाती की गयी है जबकि आठ अधिकारियों को बदला गया है। एक अधिकारी का प्रमोशन हो गया है। जिन अधिकारियों को रिक्त पदों पर नियुक्त किया गया है। उनमें विशाल राणावत, निरंजन लाल सैनी, हुकम चंद महावर, अनुराग हरित, प्रदीप कुमार जाट, आशुतोष कुमार शर्मा, धनराज मीणा, अभिषेक कौशिक, करणी सिंह, जनक दुलारी शर्मा, बुद्धि प्रकाश व्यास, धर्मवीर मुरारी लाल गौतम, कुम्हार है।
इसके अलावा विकास श्रीवास्तव, रवि कुमार, मनोहर लाल बैरवा, अनीता टांक, जुगल किशोर शर्मा, वंदना चौधरी, लक्ष्मण सिंह और शिवचरण शर्मा को दूसरे स्थान पर पोस्टिंग दी गई है। वसीम अहमद एकमात्र अधिकारी हैं जिन्हें प्रमोट करते हुए अनुभागाधिकारी से सहायक शासन सचिव के पद पर लगाया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)