Thursday, January 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशJharkhand हाई कोर्ट में हाजिर होंगी अमीषा पटेल, इस मामले में दर्ज...

Jharkhand हाई कोर्ट में हाजिर होंगी अमीषा पटेल, इस मामले में दर्ज कराएंगी बयान

रांची (Jharkhand): चेक बाउंस से जुड़े मामले में कोर्ट ने आरोपी अभिनेत्री अमीषा पटेल, उनकी कंपनी अमीषा पटेल प्रोडक्शन और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर को 5 मार्च को अपना बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

उस दिन अमीषा पटेल को कोर्ट में सशरीर उपस्थित होना होगा। मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी डीएन शुक्ला की अदालत में सुनवाई हुई। कोर्ट ने उस दिन सीआरपीसी की धारा 313 के तहत अमीषा पटेल, अमीषा पटेल प्रोडक्शन, बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर का बयान दर्ज करने की तारीख तय की है। इससे पहले दोनों पक्षों की ओर से मध्यस्थता के जरिए सुलह की काफी कोशिशें की गईं, लेकिन सफलता नहीं मिली।

यह भी पढ़ेंः-पूर्व सीएम Hemant Soren की बजट सत्र में शामिल होने की याचिका पर हुई सुनवाई, फैसला सुरक्षित

फिल्म बनाने के लिए थे 2 करोड़

फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। अमीषा पटेल ने फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय कुमार सिंह से 2 करोड़ रुपये लिए थे, लेकिन वह फिल्म नहीं बनी। इसके बाद जब अजय कुमार सिंह ने पैसे मांगे तो अमीषा पटेल ने दो चेक दिए, लेकिन दोनों चेक बाउंस हो गए। इसे लेकर अजय कुमार सिंह ने साल 2018 में अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। इस मामले में कोर्ट ने 7 अप्रैल 2023 को अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट जारी किया था, जिसके बाद उन्होंने 17 जून को कोर्ट में सरेंडर कर कर जमानत ली थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें