Friday, October 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशTire melting factory: फैक्ट्री का बॉयलर फटने से हुआ भयानक हादसा, दो...

Tire melting factory: फैक्ट्री का बॉयलर फटने से हुआ भयानक हादसा, दो लोगों की मौत, तीन घायल

Tire melting factory: मवाना थाना क्षेत्र के फिटकारी मार्ग पर टायर गलाने वाली फैक्ट्री (Tire melting factory) का बॉयलर फट गया। इससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। डीएम, एसएसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें, मवाना में फिटकारी बना गांव के रास्ते पर मेरठ के रहने वाले अमित ठाकुर और दीपक जैन ने टायर गलाने की फैक्ट्री लगाई हुई है। फैक्ट्री में टायर को गलाकर तेल, राख और तार अलग किए जाते हैं। इस फैक्ट्री में इंचौली थाना क्षेत्र के किशोरीपुर गांव के लोग काम करते हैं। मंगलवार की सुबह सभी लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे कि अचानक फैक्ट्री का बॉयलर फट गया। जिससे फैक्ट्री में काम कर रहे दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें: कार पलटने से बोर्ड परीक्षा देने जा रहे चार छात्रों की मौत, छह गंभीर

इस सूचना पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी देहात कमलेश बहादुर, एसडीएम मवाना अखिलेश यादव समेत तमाम अधिकारी और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के हजारों लोग इकट्ठा हो गए। सभी फैक्ट्री मालिकों को बुलाने की मांग कर रहे हैं। जबकि फैक्ट्री मालिकों ने मोबाइल बंद किए हुए हैं। सभी अधिकारी मौके पर हालात का जायजा ले रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें