मेरठ: मामला मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के रमहपुर गांव का है जहां, प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी ने अपने साथियों के साथ युवती के भाई और चाचा पर फायरिंग (Firing) कर दी। गोली लगने से चाचा गंभीर रुप से घायल हो गया। जबकि भाई के सिर पर हमलावरों ने हथियार के जोरदार हमला कर दिया। आनन- फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई।
कार सवार बदमाशों ने की फायरिंग
दरअसल, बहसूमा थाना क्षेत्र के रेहमपुर गांव निवासी नेमपाल अपने भतीजे अभिषेक के साथ शनिवार को गांव के मंदिर की ओर जा रहे थे। तभी कार सवार तीन लोग आए और चाचा-भतीजे पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में चाचा के पैर में गोली लग गई। वहीं भाई के सिर पर हमलावरों ने हथियार की बट मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। फायरिंग के बाद हमलावर फरार हो गए। दोनों घायलों को परिजनों ने मेरठ के आनंद अस्पताल में भर्ती कराया है।
ये भी पढ़ें: कहां तक सफल होगा सपा-कांग्रेस का साथ, देखिए पहले क्या रहा परिणाम
पुलिस के अनुसार, घायल अभिषेक की बहन का बहसूमा क्षेत्र के गांव झुंझुंनी निवासी अक्षय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने पिछले दिनों परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर कोर्ट मैरिज की अर्जी दी थी। इसके बाद शायद शादी भी कर ली थी। लेकिन कुछ दिन बाद खुद ही शादी खारिज करा दी। इसकी जानकारी इनके परिजनों को हो गई। परिजनों ने युवती को लड़के से मिलने-जुलने पर रोक लगा दी। इसी बात से प्रेमी अक्षय नाराज था। शनिवार सुबह अक्षय युवती से मिलने उसके गांव आया और वहां उसके परिजन पहुंचे तो फायर कर दिया। पीड़ित परिवार ने हमले में अक्षय, उसके पिता सुनील और चचेरे भाई मोनू का नाम पुलिस को बताया है। एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह के अनुसार, पुलिस मामले की जांच करके कार्रवाई में जुटी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)