रांची (Ranchi): चन्द्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय भव्य एवं मनोरम दुर्गा उत्सव का समापन सोमवार की देर रात हो गया।
रामोत्सव के पहले दिन कार्यक्रम की शुरुआत मनमोहक झांकी से हुई और सुप्रसिद्ध गायकों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। दूसरे दिन हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ और श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण, महाभोग भंडारा और शिव तांडव स्तोत्र पर बेहद आकर्षक आरती का भी आयोजन किया गया। आतिशबाजी का दौर भी चला।
ये भी पढ़ें..Dhamtari: धमतरी में मनाई गई सुभाष चंद्र बोस की जयंती, दी श्रद्धांजलि
सांस्कृतिक संध्या में बिहार के मशहूर गायक अरविंद अकेला उर्फ कल्लू, निशा उपाध्याय समेत कई कलाकारों ने राममय माहौल में लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस सोमवार को ऐतिहासिक दिन बनाने के लिए पूरी राजधानी रांची सुबह से लेकर देर रात तक भगवान राम के जश्न में डूबी रही।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)