Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़CG: 22 को कोंडागांव आ रहे अमित शाह, क्लस्टर बैठक में होंगे...

CG: 22 को कोंडागांव आ रहे अमित शाह, क्लस्टर बैठक में होंगे शामिल

जगदलपुर (CG): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 फरवरी को कोंडागांव जिले के दौरे पर पहुंच रहे हैं। अमित शाह के दौरे को देखते हुए बीजेपी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्लस्टर स्तरीय बैठक में शामिल होने कोंडागांव पहुंच रहे हैं। इस क्लस्टर बैठक में बस्तर लोकसभा सीट के साथ-साथ कांकेर और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र को शामिल किया गया है।

अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, अमित शाह 22 फरवरी को सुबह 11 बजे कोंडागांव पहुंचेंगे। लोकसभा चुनाव अप्रैल के दूसरे हफ्ते में होने की संभावना है, इसलिए बीजेपी मार्च के पहले हफ्ते में ही अपने लोकसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है। इससे पहले बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के शीर्ष नेताओं की राय लेने के लिए क्लस्टर लेवल की बैठक बुलाई है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरे के दौरान अमित शाह ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित क्लस्टर बैठक में शामिल होंगे और इस बैठक के बाद वह जांजगीर के लिए रवाना होंगे, जहां उसी दिन क्लस्टर बैठक बुलाई गई है।

300 से अधिक नेता होंगे शामिल

जगदलपुर विधायक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि कोंडागांव में संकुल स्तरीय बैठक की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री की होने वाली बैठक में तीनों लोकसभा क्षेत्रों से 300 से अधिक नेता शामिल होंगे। अमित शाह 22 फरवरी को सुबह 11 बजे कोंडागांव पहुंचेंगे और यह बैठक करीब 3 घंटे तक चलेगी, जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह भी जांजगीर में आयोजित क्लस्टर बैठक में शामिल होने के लिए रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें..CG: स्वं-सहायता समूह की महिलाओं ने मनाया सीएम का जन्मदिन, दिया खास उपहार

छत्तीसगढ़ पर अमित शाह का फोकस

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा काफी अहम माना जा रहा है। फिलहाल बस्तर और कोरबा लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है। यह कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, लेकिन छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में नतीजे आने से पार्टी आलाकमान उत्साहित है। ऐसे में राज्य की सभी 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव जीतने के लिए अमित शाह का पूरा फोकस छत्तीसगढ़ पर है। खासकर उन सीटों पर जो वर्तमान में कांग्रेस के कब्जे में हैं, आगामी चुनाव में भाजपा की जीत का परचम लहराने के लिए क्लस्टर बैठक में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें