Farmer Protest: पंजाब और नोएडा-ग्रेटर नोएडा के किसानों का चल रहा आंदोलन बुधवार को और तेज होता नजर आया। भारतीय किसान यूनियन ने किसान आंदोलन के समर्थन में कई जिलों में ट्रैक्टर मार्च निकाला और अधिकारियों को 15 मांगों का पत्र सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन ने हजारों किसानों के साथ ग्रेटर नोएडा के परी चौक से गौतमबुद्धनगर के सूरजपुर कलक्ट्रेट तक ट्रैक्टर मार्च निकाला। सूरजपुर कलेक्टोरेट पहुंचकर किसान धरने पर बैठ गए और अधिकारियों को अपनी 15 मांगों का पत्र सौंपा।
क्या बोले पवन खटाना?
भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि पंजाब का किसान दिल्ली जाना चाहता है, हरियाणा पुलिस उन्हें सीमा पर क्यों रोक रही है? बड़ी-बड़ी कंक्रीट की दीवारें बनाकर उन्हें रोका जा रहा है और उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी किसान पिछले तीन महीने से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें-Kanpur: बढ़ते तापमान से गेहूं को नुकसान, डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने बताए बचाव उपाय
अपनी मांगों पर अड़े किसान
पवन खटाना ने कहा कि हम किसानों ने नोएडा, जेवर एयरपोर्ट के विकास और अन्य कार्यों के लिए अपनी जमीन दी है। लेकिन हम आज भी अपनी मांगों को लेकर भटकते नजर आ रहे हैं। अगर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसानों की कमेटी बनती है और उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो ये किसान दिल्ली पहुंचकर अपनी आवाज उठाएंगे और दिल्ली की सीमाओं पर भी संघर्ष किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)