Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशRanchi: टाटीसिलवे-रामपुर रिंग रोड पर ट्रक-बस में भिड़ंत, दो की मौत

Ranchi: टाटीसिलवे-रामपुर रिंग रोड पर ट्रक-बस में भिड़ंत, दो की मौत

रांची (Ranchi): सोमवार देर रात रांची में एक बड़ा हादसा हो गया। राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटीसिलवे-रामपुर रिंग रोड के बड़ाम कवाली के पास सोमवार देर रात एक बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान बस और ट्रक के चालकों के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये। घटना की सूचना मिलने के बाद नागपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों में फंसे चालकों के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बस में नहीं थे यात्री

गनीमत रही कि बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि बस में कोई भी यात्री नहीं था। ट्रक पर कोल्ड ड्रिंक लोड था। दुर्घटना में दोनों चालकों की मौत हो गई है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh में 232 करोड़ रुपये से बनेगी साइंस सिटी, सीएम ने की घोषणा

रांची-टाटा रोड पर लगा जाम

पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का प्रयास शुरू कर दिया है। हादसे के कारण सड़क पर जाम लग गया है। रांची-टाटा रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें