Cardiac arrest and heart attack symptoms l Lucknow: हाल में ही शामली जिले में एक 28 वर्षीय युवक की क्रिकेट खेलते हुए अचानक मौत हो गई थी, ठीक इसी तरह अमरोहा में मोबाइल पर कार्टून देखते हुए पांच वर्षीय मासूम की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। दोनों ही मौतों के मामले में कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक को जिम्मेदार माना जा रहा है।
कुछ इसे कार्डियक अरेस्ट कह रहे हैं, तो कुछ इन मौतों का कारण हार्ट अटैक को बता रहे हैं। ऐसे में इन दोनों बीमारियों के बीच अंतर समझने के लिए इंडिया पब्लिक खबर के संवाददाता ने केजीएमयू के कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर प्रवेश विश्वकर्मा और डॉक्टर अक्षय प्रधान से बात की।
केजीएमयू के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. प्रवेश विश्वकर्मा ने के अनुसार वर्तमान में लोगों की अनियमित लाइफस्टाइल के कारण ही कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक के मामले कोरोना के बाद से ही बहुत बढ़े हैं। ऐसा देखा जा रहा है कि लोग कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक को एक ही घटना समझ रहे हैं। डॉ. विश्वकर्मा ने बताया कि गंभीर मेडिकल इमरजेंसी हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट दोनों स्थितियां बिल्कुल अलग-अलग हैं। डॉ. अक्षय प्रधान ने दोनों की स्थिति साफ करते हुए बताया कि हार्ट में ब्लड की आपूर्ति का रूकना हार्ट अटैक का कारण होता है, वहीं दूसरी तरफ जब हार्ट में खून की हो रही पंपिंग किसी वजह से अचानक बंद हो जाती है, तो उस स्थिति को कार्डियक अरेस्ट कहते हैं। डॉ. प्रवेश के मुताबिक, बेहोशी कार्डियक अरेस्ट का सबसे मुख्य लक्षण होता है।
यह भी पढ़ें-क्या है अग्निपथ योजना आवेदन की अंतिम तारीख? ऐसे कर सकते है आवेदन
कई बार ऐसा देखा गया है कि व्यक्ति कार्डियक अरेस्ट से पहले कुछ निम्न संकेतों को महसूस करता है। जैसे- हार्ट बीट का अचानक बढ़ जाना, सिर चकराना या चक्कर आना, सीने में दर्द, सांस लेने में दिक्कत होना और जी मिचलाना या उल्टी होना भी इसके संकेत हो सकते हैं। डॉ. अक्षय प्रधान ने बताया कि वर्तमान में बिगड़ी जीवनशैली की वजह से लाखों लोग हार्ट की बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें अटैक का सामना करना पड़ता है। हार्ट में ब्लड सप्लाई की कमी के साथ ब्लड क्लॉटिंग होने से हार्ट अटैक की स्थिति बन जाती है। इसका मुख्य कारण कोरोनरी आर्टरीज में ब्लॉकेज होता है, जो हार्ट को गंभीर नुकसान पहुंचाता है।
हार्ट अटैक व्यक्ति के लिए खतरनाक साबित हो सकता है और सही समय पर इलाज न मिलने से उसकी मौत भी हो सकती है। ज्यादातर हार्ट अटैक के लक्षण अचानक ही सामने आते हैं, लेकिन कई हल्के-फुल्के लक्षण कई दिनों या हफ्ते पहले महसूस हो सकते हैं। हार्ट अटैक के लक्षणों में चक्कर आना, बेचैनी और सीने में दर्द के साथ ही सांस लेने में परेशानी के साथ पसीना आता है। हार्ट बीट तेज हो जाना, हाथों, पीठ, गर्दन, जबड़े और पेट में दर्द उठना, तेज जलन महसूस होना इसके लक्षण हो सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)