Kavita Choudhary: उड़ान सीरियल से नाम कमाने वाली टीवी कलाकार कविता चौधरी( Kavita Choudhary) का 67 साल में निधन हो गया। जिसके बाद अब उनकी अस्थियों को हरिद्वार (haridwar)गंगा जी में विसर्जित किया गया। बता दें, काफी समय से बीमार चल रही कविता चौधरी का हार्टअटैक से शुक्रवार को निधन हो गया था। कविता चौधरी 67 साल की थी और करीब ढाई दशक पहले दूरदर्शन पर आने वाले उड़ान धारावाहिक से उन्होंने प्रसिद्धि हासिल की थी।
पारिवारिक मित्र हेमंत अरोड़ा ने दी जानकारी
रुड़की के रहने वाले उनके पारिवारिक मित्र सीए हेमंत अरोड़ा ने बताया कि, दूरदर्शन चैनल पर करीब ढाई दशक पूर्व आने वाले उड़ान धारावाहिक की प्रमुख कलाकार कविता चौधरी का जन्म रुड़की सिविल लाइंस में अपने मामा बृजमोहन शाह के घर हुआ था। इसके बाद वह अपने परिवार के साथ अमृतसर में रहने लगी और फिर टीवी कलाकार के रूप में उन्होंने बड़ी पहचान हासिल की। उनकी बड़ी बहन कंचन चौधरी भट्टाचार्य आईपीएस अधिकारी थी और उत्तराखंड में डीजीपी रहीं थीं।
ये भी पढ़ें…Jharkhand: थाना प्रभारी पर लगा महिला को प्रताड़ित करने का आरोप, लाइन हाजिर
उनके परिवार से भाई कपिल चौधरी, उनके सहायक अजय, चचेरे भाई संजीव, ममेरे भाई तरुण शाह और उनके पारिवारिक मित्र हेमन्त के अरोड़ा द्वारा हर की पैड़ी पर विधि विधान के साथ अस्थियों का विसर्जन किया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)