Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशRajasthan Weather: राजस्थान में बदलेगा मौसम, बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना

Rajasthan Weather: राजस्थान में बदलेगा मौसम, बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना

Rajasthan Weather: राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 19 और 20 फरवरी को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम साफ रहने से प्रदेश के शहरों के पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के 11 शहरों का पारा 30 से ऊपर दर्ज किया गया। प्रदेश के 12 शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे रहा।

मौसम विभाग के अनुसार फलौदी, डबोक, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पिलानी, चूरू, डूंगरपुर, जालौर और फतेहपुर का पारा 30 से ऊपर रहा। जयपुर के दिन और रात के पारे में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने किसानों को सतर्क रहने को कहा है। बारिश और ओलावृष्टि से रबी की फसलों को नुकसान हो सकता है। ऐसे में किसान फसलों को नुकसान से बचाने के लिए यथासंभव संसाधन या व्यवस्था कर लें। बारिश रबी की फसल के लिए जीवनदायिनी होगी लेकिन ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचता है।

बिना लाइसेंस नहीं खरीद पाएंगे ई-रिक्शा, शोरूम संचालकों को दिए गये सख्त निर्देश

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि, 19-20 फरवरी को प्रदेश में सक्रिय हो रहे पश्चिम विक्षोभ से 15 से अधिक शहरों में बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वी राजस्थान के साथ पश्चिम राजस्थान के कुछ भागों में ओले गिरने की संभावना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें