spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअवर्गीकृतTamil Nadu में पटाखा फैक्टरी में जोरदार धमाका, 9 लोगों की मौत,...

Tamil Nadu में पटाखा फैक्टरी में जोरदार धमाका, 9 लोगों की मौत, कई घायल

Tamil Nadu Cracker Factory Blast, चेन्नईः तमिलनाडु के विरुधुनगर में शनिवार को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। घायलों को शिवकाशी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पटाखा फैक्ट्री वेम्बकोट्टई पुलिस स्टेशन के मुथुसामीपुरम में स्थित थी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस विस्फोट के कारण का पता लगाने में जुट गई है।

आसपास की इमारतें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

उधऱ पटाखा फैक्ट्री में हुए जोरदार धमाके के बाद भारी तबाही का खौफनाक मंजर सामने आया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, विस्फोट इतना जोरदार था कि फैक्ट्री परिसर और आसपास की इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मौके पर राहत कार्य शुरू किया, जो अभी भी जारी है।

ये भी पढ़ें..दिल्ली में बड़ा ट्रेन हादसाः मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मारने वालों में 5 महिलाएं भी

जानकारी के मुताबिक, हादसे में मारे गए 9 लोगों में 5 महिलाएं थीं। गंभीर रूप से घायल छह लोगों को शिवकाशी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की शुरुआती जांच में पता चला है कि विस्फोट फैक्ट्री के केमिकल मिक्सिंग रूम में हुआ। इस विस्फोट में फैक्ट्री के पास स्थित चार इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पिछले साल 11 लोगों की गई थी जान

गौरतलब है कि तमिलनाडु में बहुत बड़ा पटाखा उद्योग है। यहां कई अवैध फैक्ट्रियां भी संचालित होती हैं। ऐसी फैक्ट्रियों में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होते और कर्मचारी हर पल अपनी जान जोखिम में डालकर काम करते हैं। पिछले साल अक्टूबर महीने में भी विरुधुनगर जिले में दो पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट हुए थे। जिससें 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें