धमतरी (Dhamtari): जिले में जल्द किसान बाजार की शुरुआत होगी। यहां किसान एक बार फिर अपनी सब्जियां बेच सकेंगे। वर्ष 2017 में तत्कालीन कलेक्टर सीआर प्रसन्ना ने पुरानी कृषि उपज मंडी में किसान बाजार की शुरुआत की थी, जहां छोटे-छोटे सब्जी उत्पादक किसान प्रतिदिन अपने बागानों से ताजी सब्जियां लाकर यहां बेचते थे, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण दो साल तक चलने के बाद किसान बाजार बंद हो गया।
वहीं जिले में आई नई कलेक्टर नम्रता गांधी पहल करते हुए किसान बाजार को फिर से शुरू करने की दिशा में कार्ययोजना बना रही हैं। दरअसल, सब्जी विक्रेता अपने खेतों और बगीचों में उगाई गई सब्जियों और फलों को शहर और कस्बों की सड़कों पर फेरी लगाकर बेचते हैं।
ये भी पढ़ें..Dhamtari: पीएम आवास योजना में धांधली का आरोप, ग्रामीणों ने की जांच की मांग
ऐसे उत्पाद अक्सर जैविक खेती यानी बिना रासायनिक खाद के प्राकृतिक रूप से तैयार किये जाते हैं और इसलिए लोग इन्हें अधिक पसंद करते हैं। इसे देखते हुए 2017 में तत्कालीन कलेक्टर सी.आर.प्रसन्ना ने खाली पड़े पुराने कृषि बाजार में किसान बाजार का निर्माण कराया, जहां ऐसे छोटे किसानों का चयन किया गया, जो रोजाना अपना सामान बेचने के लिए ग्रामीण इलाकों से शहर आते थे। उन्हें पुराने बाजार में बैठने की जगह उपलब्ध करायी गयी. यह प्रयोग पहले दिन से ही सफल हो गया और पूरे शहर से लोग सुबह-सुबह जैविक फल और सब्जियां खरीदने के लिए इकट्ठा हो गए और कुछ ही घंटों में सभी किसानों का माल बिक गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)