Tuesday, December 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशPM Modi MP Visit: पीएम मोदी का एमपी दौरा, सीएम मोहन यादव...

PM Modi MP Visit: पीएम मोदी का एमपी दौरा, सीएम मोहन यादव ने तैयारियों का लिया जायजा

PM Modi MP Visit, भोपालः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 11 फरवरी को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर झाबुआ आएंगे। वे यहां जिले के ग्राम गोपालपुरा में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में शामिल होंगे और कार्यक्रम में करीब 7500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री सड़क, रेल, बिजली और जल क्षेत्र से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

गोपालपुरा पहुंचे सीएम यादव ने लिया तैयारियों का जायजा 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को झाबुआ के गोपालपुरा पहुंचे और प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने गोपालपुरा में प्रदर्शनी स्थल, मंच एवं सभा स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ। यादव ने निर्देश दिया कि कार्यक्रम की तैयारियों में कोई लापरवाही नहीं बरती जाये। पुलिस एवं प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

किसान आंदोलन: मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री को सौपी रिपोर्ट, इस मुद्दे पर हुई चर्चा

निरीक्षण के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री निर्मला भूरिया, वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री नागरसिंह चौहान,क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर,इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, नपा कुक्षी अध्यक्ष रेलम चौहान,कलसिंह भाबर,जनप्रतिनिधि,गणमान्य जन उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें