Tuesday, December 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIPL 2024: LSG ने मार्क वुड के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, इस...

IPL 2024: LSG ने मार्क वुड के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, इस युवा सनसनी पर जताया भरोसा

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन मार्च के आखिरी हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है। इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को बड़ा झटका लगा है, जिसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड पूरे आगामी सीजन से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शामर जोसेफ को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने शमर जोसेफ को 3 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल करने का फैसला किया है।

गाबा टेस्ट से सुर्खियों में आए थे जोसेफ

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे जिसने हाल ही में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इन दोनों मैचों में जोसेफ की गेंदबाजी कमाल की रही। गाबा में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में जोसेफ ने 7 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 8 रनों से हराने में अहम भूमिका निभाई। 24 साल के जोसेफ ने अपने टेस्ट करियर में अब तक सिर्फ 2 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें वह एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं। इसके अलावा जोसेफ के नाम 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 34 विकेट हैं।

U19 World Cup Final: इतिहास रचने को तैयार भारत, फाइनल में कल होगी ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत

ईसीबी ने इस वजह से मार्क वुड को लेकर लिया फैसला

मार्क वुड के आईपीएल के आगामी सीजन में नहीं खेलने को लेकर ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए यह फैसला लिया है, ताकि वह इसी महीने होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह से ठीक हो सकें।

बता दें कि टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत आई इंग्लैंड टीम में मार्क वुड भी शामिल हैं, जिन्हें हैदराबाद टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला और इसके बाद उन्हें विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में आराम दिया गया। वुड ने पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलते हुए कुल 11 विकेट लिए थे, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी वह 5 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें