Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से Virat Kohli बाहर,...

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से Virat Kohli बाहर, करियर में पहली बार हुआ ऐसा

IND vs ENG, नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बचे तीन मैचों से बाहर हो गए हैं। कोहली पहले दो मैचों में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। जबकि  तीसरे और चौथे टेस्ट से बाहर होने की खबरें आने लगी थीं। हालांकि, 5वें टेस्ट में वापसी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन अब वो भी नहीं होगा।

सीरीज 1-1 से बराबरी पर

दरअसल बीसीसीआई की मेडिकल टीम से फिटनेस मंजूरी मिलने के बाद ही रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और केएल राहुल को टीम शामिल करने की पुष्टि की जाएगी। सूत्रों की माने दोनों खिलाड़ी फिट है बस रिपोर्ट का इंतजार है। बता दें कि तीसरा टेस्ट 15 फरवरी 2024 को राजकोट में, जबकि चौथा टेस्ट 23 फरवरी 2024 को रांची में खेला जाएगा। जबकि सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 07 मार्च 2024 से धर्मशाला में होगा। फिलहाल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं।

ये भी पढ़ें..David Warner ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

Virat Kohli के करियर में पहली बार हुआ ऐसा

बता दें कि 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले विराट कोहली को अपने पूरे करियर में पहली बार ऐसा दिन देखना पड़ा है। यह पहली बार है जब कोहली घरेलू मैदान पर होने वाली किसी टेस्ट सीरीज में एक भी मैच नहीं खेलेंगे। इससे पहले भी कुछ मौकों पर ऐसा हुआ था जब कोहली किसी टेस्ट सीरीज में कोई मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन पहली बार वह घरेलू टेस्ट सीरीज से बिना खेले ही बाहर हो गए थे। ये पहली बार है जब वह 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में कोई भी मैच नहीं खेल पाएंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान),यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, अक्षर पटेल, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें