Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़CG News: आज अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेगी साय सरकार,...

CG News: आज अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेगी साय सरकार, रोजगार पर रहेगा फोकस

रायपुर (CG): छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन आज (शुक्रवार) विष्णुदेव साय सरकार अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेगी।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज बजट पेश करेंगे। बीस साल बाद छत्तीसगढ़ में कोई वित्त मंत्री बजट पेश करने जा रहा है। पहले मुख्यमंत्री वित्त मंत्री के तौर पर बजट पेश करते थे।

पिछली बार बजट 1 लाख 21 हजार 500 करोड़ रुपये था

राज्य सरकार जीडीपी को दोगुना करने के लक्ष्य के साथ बजट तैयार कर रही है। वित्त विभाग के सूत्रों के मुताबिक बजट में युवाओं को रोजगार से जोड़ने और कौशल विकास पर फोकस रहेगा। बजट में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण से जुड़ी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर फोकस हो सकता है।

ये भी पढ़ें..Raipur: खाद्य मंत्री ने किया मुढ़ीपार मेले का शुभारंभ, बोले- शनिवार व रविवार को भी धान बेच सकेंगे किसान

सिंगल विंडो सिस्टम का करना होगा विस्तार 

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा, अगर छत्तीसगढ़ में उद्योगों की गति बढ़ानी है तो सिंगल विंडो सिस्टम का विस्तार करना होगा। सरकार को ऐसी नीति लानी चाहिए जिसमें एमओयू से लेकर व्यापारियों को मिलने वाली सब्सिडी और एनओसी लेने तक का सारा काम एक ही विभाग द्वारा हो। चैंबर का कहना है कि राज्य में वन स्टेट वन लाइसेंस पॉलिसी पर काम होना चाहिए। बाहर से आने वाले उद्योगों को सबसे बड़ी समस्या लाइसेंस लेने में आती है और इसके लिए उन्हें विभागों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। राज्य के बजट में इसके लिए प्रावधान होना चाहिए. छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने हाल ही में राज्य के उद्योग मंत्री को इस संबंध में सुझाव सौंपे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें