हमीरपुर (Hamirpur): जिले के नवनियुक्त उपायुक्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमरजीत सिंह ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया। निवर्तमान उपायुक्त हेमराज बैरवा ने दोपहर में अमरजीत सिंह को जिले का कार्यभार सौंपा।हेमराज बैरवा जिला कांगड़ा के उपायुक्त का कार्यभार संभालेंगे।
पदभार ग्रहण करने से पूर्व अमरजीत सिंह ने सुबह उपायुक्त कार्यालय परिसर स्थित सभी शाखाओं एवं कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक कार्यालय एवं शाखा का भ्रमण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आवश्यक जानकारी ली। हमीरपुर में उपायुक्त का पदभार संभालने से पहले अमरजीत सिंह प्रदेश के विभिन्न जिलों और राज्य सचिवालय शिमला में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। एक प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर उनका काफी लंबा अनुभव है।
ये भी पढ़ें..Una से अयोध्या को रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन, अनुराग ठाकुर ने दिखाई हरी झंडी
एसडीएम के पद पर दे चुके हैं सेवाएं
अमरजीत सिंह ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के रूप में अपनी सेवा कांगड़ा जिले के रैत में सहायक आयुक्त एवं बीडीओ के पद से शुरू की। इसके बाद वह करीब 3 साल तक चंबा जिले के तीसा में एसडीएम रहे और उसके बाद करीब साढ़े चार साल तक रोहड़ू में एसडीएम के तौर पर भी उन्होंने सराहनीय सेवाएं दीं। वह सिरमौर जिले के पांवटा साहिब और किन्नौर जिले के पूह में एसडीएम के पद पर भी तैनात रहे।
नगर निगम शिमला के आयुक्त भी रहे
करीब ढाई साल तक ग्रामीण विकास विभाग और डेढ़ साल तक कार्मिक विभाग में काम करने के बाद वह नगर निगम शिमला के आयुक्त भी रहे। अमरजीत सिंह ने एचपीपीसीएल और हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग में भी काम किया है। युवा सेवा एवं खेल विभाग के निदेशक रहने के अलावा उनका वित्त विभाग और स्वास्थ्य विभाग में भी सराहनीय करियर रहा है। हमीरपुर के उपायुक्त पद पर स्थानांतरित होने से पहले उन्होंने कार्मिक विभाग में 8 वर्षों से अधिक समय तक सेवा की थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)