Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़IPS Transfer: देर रात चली तबादला एक्सप्रेस, 25 जिलों के SP सहित...

IPS Transfer: देर रात चली तबादला एक्सप्रेस, 25 जिलों के SP सहित कई IPS इधर से उधर

Chhattsgarh IPS Transfer, रायपुरः प्रदेश सरकार ने रविवार देर रात 25 जिलों के एसपी समेत 45 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। देर रात जारी की गई ट्रांसफर की लिस्ट के मुताबकि 2005 बैच के IPS अमरेश मिश्रा रायपुर का नया आईजी बनयाा गया है। जबकि 2004 बैच के आईपीएस संजीव शुक्ला को बिलासपुर का नया आईजी नियुक्त किया गया है।

इन अफसरों का हुआ तबादला

इसके अलावा एसपी दुर्ग रहे रामगोपाल गर्ग को दुर्ग का प्रभारी आईजी बनाया गया है। वहीं बलौदाबाजार के एसपी दीपक कुमार झा अब राजनांदगांव के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक होंगे। इस तरह 2005 बैच के IPS आरिफ हुसैन को रायपुर आईजी से छत्तीसगढ़ पुलिस बल सरगुजा का आईजी बनाया गया है। दुर्ग आईजी बीएन मीणा, अजय यादव को पीएचक्यू बुलाया गया है।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh में विकास और सुशासन का मॉडल स्थापित होगा: वित्तमंत्री ओपी चौधरी

दरअसल आगामी लोकसभा चुनावों से पहले राजधानी दुर्ग, महासमुंद, रायपुर, संरगुजा, बिलासपुर रेंज में नए एसपी, आईजी नियुक्त किए गये हैं। वहीं एनआईए से लौट रहे अमरेश मिश्रा रायपुर का आईजी बनाया गया है। इससे पहले सीबीआई से लौटे एडीजी अमित कुमार को इंटेलिजेंस पदस्थ किया जा चुका है। वहीं पिछली सरकार में लूप लाइन में रहे अफसरों को नई सरकार ने फ्रंट रनर होंगे।

एडीजी दीपांशु काबरा पीएचक्यू हुई वापसी 

इसी तरह डॉ रामगोपाल गर्ग दुर्ग, आईजी डॉ संजीव शुक्ला बिलासपुर और डॉ दीपक झा राजनांदगांव रेंज के होंगे। जबकि संतोष कुमार सिंह रायपुर, जितेंद्र शुक्ला दुर्ग, शशि मोहन सिंह जशपुर, विवेक शुक्ला जांजगीर चांपा, विजय अग्रवाल सरगुजा, रजनेश सिंह बिलासपुर, प्रभात कुमार नारायणपुर, शलभ सिन्हा जगदलपुर के नए एसपी बनाए गए हैं। जबकि एडीजी दीपांशु काबरा की भी पीएचक्यू वापसी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें