Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknow : तिहरे हत्याकांड के आरोपित पिता-पुत्र गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Lucknow : तिहरे हत्याकांड के आरोपित पिता-पुत्र गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Lucknow: मलिहाबाद थाना क्षेत्र में दो फरवरी को जमीन की पैमाइश को लेकर हुए तिहरे हत्याकांड का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पिता-पुत्र के पास से हत्या में प्रयुक्त राइफल भी बरामद कर ली गई है।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस उपायुक्त पश्चिम राहुल राज ने बताया कि तिहरे हत्याकांड में फरार चल रहे सिराज खान उर्फ लल्लन खान और उसका बेटा फराज उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में थे। वह लखनऊ और मुरादाबाद के अपने दोस्तों के संपर्क में था। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने पिता-पुत्र को पकड़ लिया है।

चारों आरोपी हो गए थे फरार

राहुल राज ने बताया कि गांव मोहम्मद नगर में जमीन के सीमांकन और पैमाइश को लेकर चल रहे विवाद पर लेखपाल ने दोनों पक्षों को नोटिस दिया था। वहां पक्षकार सलमान, सिराज अहमद उर्फ लल्लन, फरीद खान और उसका चचेरा भाई मुनीर पहुंच गए। विवाद के दौरान पैमाइश नहीं हो सकी और सभी पक्ष वापस चले गये। जैसे ही फरीद अपने घर पहुंचा, कुछ देर बाद सिराज अपने बेटे फराज और ड्राइवर अशर्फीलाल के साथ कार में लाइसेंसी राइफल लेकर फरीद के घर पहुंच गया।

यह भी पढ़ेंः-कांग्रेस को झटका, कमलनाथ के करीबी अजय सिंह यादव भाजपा में शामिल

फुरकान भी मोटरसाइकिल पर आया था। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा तो लल्लन ने अपनी राइफल से फरीद पुत्र हंजला के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। इसी बीच चचेरे भाई मुनीर को गोली लग गई। इसके बाद फराज ने अपने पिता से राइफल छीन ली और फरीद की पत्नी फरहीन की गोली मारकर हत्या कर दी। चारों आरोपी फरार हो गये। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया और अन्य फरार अपराधियों की तलाश कर रही है। हालांकि, इससे पहले एक आरोपी अशर्फीलाल को गिरफ्तार कर लिया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें