Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Dantewada: गीदम में निकाली जाएगी शोभायात्रा, श्री राम की झांकी होगी आकर्षण...

Dantewada: गीदम में निकाली जाएगी शोभायात्रा, श्री राम की झांकी होगी आकर्षण का केंद्र

दंतेवाड़ा (Dantewada): जिले के गीदम में 17 जनवरी को अयोध्या की तर्ज पर हनुमान मंदिर से विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें भगवान श्री राम की लंका से अयोध्या वापसी के दृश्य को झांकी के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। इसके लिए कोंडागांव में एक विशेष रथ का निर्माण किया जा रहा है।

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्य ओम सोनी ने बताया कि 17 जनवरी को गीदम नगर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से आयोजित किया जा रहा है। जुलूस पुराना नाका के पास स्थित बजरंगबली के मंदिर से निकाला जाएगा। इस शोभा यात्रा में भगवान श्री राम की झांकी आकर्षण का केंद्र होगी। दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी एवं अन्य जन प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। यात्रा के बाद भंडार का भी आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..Jagdalpur: मां दंतेश्वरी मंदिर के 134वां वर्ष पूर्ण होने पर होगा महाभंडारा, जुटेंगे श्रद्धालु

ओम सोनी का कहना है कि इस कार्यक्रम में 20 से ज्यादा कार सेवकों को सम्मानित किया जाएगा। अयोध्या से अक्षुण्ण कलश एवं पत्रक आये हैं। विहिप और बजरंग दल के सदस्य घर-घर जाकर अक्षत के साथ पत्रक बांट रहे हैं। प्रतिदिन शाम को बड़ी संख्या में भजन-कीर्तन किये जा रहे हैं तथा घर-घर पत्रक वितरित किये जा रहे हैं। इस पर्चे में राम मंदिर से जुड़ी सारी बातें लिखी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें