Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डSalman Khan के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा, प्रोडक्शन हाउस ने पोस्ट...

Salman Khan के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा, प्रोडक्शन हाउस ने पोस्ट शेयर कर दी चेतावनी

Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर भी हैं। इस समय सलमान खान के नाम पर घोटाला चल रहा है। फर्जी कास्टिंग कॉल को लेकर सलमान खान (Salman Khan) के प्रोडक्शन हाउस ने कहा कि, वह फिल्मों की कास्टिंग के लिए किसी तीसरी पार्टी पर निर्भर नहीं हैं। उनके नाम का इस्तेमाल करके यह घोटाला करने वालों के खिलाफ कंपनी कानूनी कार्रवाई करेगी।

Salman Khan की टीम ने दी जानकारी

सलमान खान (Salman Khan) ने प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर कहा कि, फिलहाल वह किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग नहीं कर रहे हैं। प्रोडक्शन हाउस को लेकर ऐसी कई बातें हो चुकी हैं। कई लोगों ने एसकेएफ बैनर के तहत बनने वाली फिल्मों के लिए कास्टिंग पर चर्चा की। इस कास्टिंग में सलमान खान के नाम का इस्तेमाल किया गया है। टीम ने तुरंत ट्विटर पर अलर्ट जारी कर दिया ताकि एक्टर का नाम खराब न हो।

Lalu झुकेगा नहीं…RJD सुप्रीमो का पुष्पा स्टाइल… पोस्टर के जरिए नीतीश पर तंज

धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

प्रोडक्शन टीम ने लिखा कि, हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस कास्टिंग नहीं कर रही हैं। हमने किसी भी आगामी फिल्म की कास्टिंग के लिए किसी कास्टिंग एजेंट को काम पर नहीं रखा है। इस बारे में मिलने वाले किसी भी ई-मेल या मैसेज पर भरोसा न करें, लेकिन उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें