Bihar Board Exams 2024, पटनाः बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी से यानी गुरुवार से शुरू हो रही है। ये परीक्षाएं 12 फरवरी तक होगी। परीक्षा में इस बार 13,04, 352 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इनमें 6,77,921 छात्र और 6,26,431 छात्राएं शामिल हैं। इस बार प्रदेश में 1523 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
Bihar Board Exams- छात्रों को 30 मिनट पहले पहुंचना होगा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के मुताबिक इस साल होने वाली 12वीं की परीक्षा में 6.77 लाख लड़के और 6.26 लाख लड़कियां शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर बोर्ड की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा से 30 मिनट पहले परीक्षा हॉल में पहुंचना होगा।
ये भी पढ़ें..Godda: स्कूल में फायरिंग, महिला टीचर के प्रेम प्रसंग से नाराज साथी टीचर ने चलाईं गोलियां, 3 की मौत
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी एवं पर्यवेक्षक परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन नहीं लायेंगे। सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी. पटना में 77 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे जिनके लिए 78 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में जीवविज्ञान और दर्शनशास्त्र की परीक्षा होगी जबकि दूसरी पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा ली जायेगी। यह परीक्षा 12 फरवरी तक चलेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)