Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डसरकार ने किसानों को दिया तोहफा, पीएम सम्मान निधि और सामाजिक सुरक्षा...

सरकार ने किसानों को दिया तोहफा, पीएम सम्मान निधि और सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाई

जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal sharma) ने मंगलवार को आम जनता को बड़ा तोहफा दिया है। भजनलाल सरकार ने मासिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने, गेहूं की फसल पर एमएसपी पर बोनस, पीएम सम्मान निधि बढ़ाने की घोषणा की।

साथ सरकार ने पाकिस्तान से विस्थापित परिवारों को आवास और अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक अलग योजना का भी ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, पिछली सरकार में आम आदमी का कोई काम बिना अंडर टेबल डीलिंग के नहीं होता था।

सीएम भजनलाल ने की ये घोषणाएं

बता दें कि राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए कहा कि पीएम सम्मान निधि के तहत किसानों को अब हर साल 6,000 रुपये की जगह 8,000 रुपये मिलेंगे। साथ ही भजनलाल सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में भी 150 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब विधवाओं, बुजुर्गों और परित्यक्त लोगों को हर महीने 1150 रुपये मिलेंगे।

ये भी पढ़ें..Budget 2024: बजट सत्र का आज से आगाज, जानें वित्त मंत्री कब पेश करेगी अंतरिम बजट

इसके अलावा किसानों को गेहूं की फसल पर प्रति क्विंटल 125 रुपये ज्यादा मिलेंगे। यानी गेहूं की फसल पर एमएसपी पर 2700 रुपये बोनस किसानों को मिलेगा। पहले चरण में 2275 रुपये से 125 रुपये बढ़ाकर अब 2400 रुपये मिलेगा।

सीएम ने कहा कि इससे सरकार पर 250 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। 15 दिन बाद रबी फसल की आवक हो रही है। उसमें किसान को लाभ मिलेगा। साथ ही सरकार ने पाकिस्तान से विस्थापित परिवारों को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए कि पाक विस्थापितों परिवारों को आवास सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी, उनके लिए सरकार अगल से विशेष योजना लेकर आएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें