Mahatma Gandhi Punyatithi: आज यानी 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर पूरा देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है और देश के कई दिग्गजों ने महात्मा गांधी को याद किया और उनको श्रद्धांजलि दी। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि, ‘मैं बापू की पुण्य तिथि पर उन्हें नमन करता हूं और उनके विचारों को याद करता हूं। मैं उन सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूं, जो देश की सेवा में शहीद हुए।
देश के कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बापू की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें सम्मान पूर्वक याद कर रही हूं।
बता दें कि आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अलावा साहित्यकार एवं पत्रकारिता को नई दिशा देने वाले पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की पुण्यतिथि है। ममता बजर्नी के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी दोनों महान विभूतियाें को पुण्यतिथि पर स्मरण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि, धैर्य का छोटा हिस्सा भी एक टन उपदेश से बेहतर है- महात्मा गांधी। सत्य व अहिंसा के पुजारी, साबरमती के संत, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। बापू की दिखाई राह पर चलकर ही मानवता एवं विश्व का कल्याण होगा। आइये, हम सभी उनके दिखाए सत्य, अहिंसा एवं दया के मार्ग पर चलने का संकल्प लें।
IAS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 8 जिलों के DM समेत 19 अफसरों का तबादला
महाकवि जयशंकर प्रसाद को जयंती पर किया नमन
मुख्यमंत्री ने महान कवि पंडित माखनलाल चतुर्वेदी को पुण्यतिथि पर नमन करते हुए लिखा कि, मुझे तोड़ लेना वनमाली, उस पथ पर देना तुम फेंक। मातृभूमि पर शीश चढ़ाने, जिस पथ जावें वीर अनेक- पं. माखनलाल चतुर्वेदी। मध्यप्रदेश के रत्न, बाबई के लाल, महान कवि, लेखक और पत्रकार, श्रद्धेय पं. माखनलाल चतुर्वेदी जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन करता हूं।
राष्ट्रप्रेम से सुवासित आपकी रचनाएं राष्ट्रीय चेतना का उदात्त स्वर बनकर उभरीं और असंख्य देशवासियों को मां भारती की सेवा के लिए प्रेरित किया। हिम किरीटिनी,हिमतरंगिनी,पुष्प की अभिलाषा जैसी आपकी अमूल्य रचनाएं सर्वदा साहित्य जगत की समृद्धि का आधार रहेंगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, महात्मा गांधी का जन्म दो अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। आजादी के बाद कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय को ज्यादा सुविधाएं देने से नाराज नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को 30 जनवरी 1948 को गोली मार दी थी। नाथूराम गोडसे ने दिल्ली के बिड़ला हाउस में प्रार्थना सभा के लिए जाते हुए महात्मा गांधी को गोली मार दी थी। उस वक्त महात्मा गांधी की उम्र 78 साल थी। बता दें कि, हर साल 30 जनवरी को उनकी पुण्यतिथि मनाई जाती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)