Thursday, January 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशKoderma: सीएम को ईडी के समन के खिलाफ झामुमो ने निकाला मशाल...

Koderma: सीएम को ईडी के समन के खिलाफ झामुमो ने निकाला मशाल जुलूस, नारेबाजी

कोडरमा (Koderma): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा लगातार भेजे जा रहे समन के विरोध में शनिवार को झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया कला मंदिर से मशाल जुलूस निकाला।

मशाल जुलूस का नेतृत्व झामुमो जिला अध्यक्ष बीरेंद्र पांडे ने किया। मशाल जुलूस झुमरीतिलैया कला मंदिर से निकलकर ओवर ब्रिज होते हुए झंडा चौक पहुंचा। कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि केंद्र सरकार चुनी हुई हेमंत सरकार को अस्थिर करना चाहती है।

ये भी पढ़ें: ‘पूछताछ के लिए आप आएं, या हम आएंगे’, ED ने CM Soren को भेजा 10वां समन

‘सरकार को अस्थिर करने की कोशिश’

इस दौरान झंडा चौक पर झामुमो के जिला अध्यक्ष बीरेंद्र पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार जनता द्वारा चुनी गयी हेमंत सोरेन की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है। भाजपा की केंद्र सरकार लोकतंत्र की हत्या करने में लगी है। गैर-बीजीपी शासित राज्यों में दमन के लिए ईडी, सीबीआई और एनआईए जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। बीजेपी अपने राजनीतिक मकसद को पूरा करने के लिए ऐसा कर रही है। झामुमो इसका विरोध करेगा।

‘मुख्यमंत्री की छवि खराब करना चाह रही भाजपा’

जिला प्रवक्ता संजय साजन और शशिकांत पांडे ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की छवि खराब करना चाहती है। उन्होंने कहा कि सम्मान को अपमानित करने और चरित्र को धूमिल करने की उनकी कोशिश को झामुमो बर्दाश्त नहीं करेगा। सर्वजन पेंशन, वृद्धा पेंशन योजना समेत कई योजनाएं लागू कर हेमंत सोरेन की सरकार चुनाव से पहले जनता से किये गये अपने वादे को पूरा कर रही है। यही बात बीजेपी को परेशान कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें