Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम में शनिवार तड़के झुग्गी-झोपड़ी में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते कबाड़ को भी अपने आगोश में ले लिया। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। इस दौरान आग की चपेट में आने से चार गाड़ियां जलकर खाक हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग की घटना से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
बख्शी का तालाब स्थित फायर स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि जानकीपुरम में अटल चौक के पास मुर्गी मंडी के बगल में झुग्गियों में कुछ गरीब परिवार रहते हैं। शनिवार की सुबह जब झोपड़ियों में आग लगी तो वहां रहने वाले परिवारों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर बीकेटी से तीन और चौक व इंदिरानगर फायर स्टेशन से एक-एक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ें..धरने पर बैठे केरल के राज्यपाल, पुलिस पर लगाया ये आरोप, जानें पूरा मामला
हालांकि आग कैसे लगी ये किसी को नहीं पता। लेकिन आग ने झोपड़ियों आस-पास में पड़ा कबाड़ भी जलाकर राख कर दिया है। जबकि आसपास खड़ी चार गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई। हालांकि परिवार के सदस्य अपना कुछ सामान और बच्चों को बचाने में सफल रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)