नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार 24 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया को भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का रिप्लेसमेंट मिल गया है। क्योंकि कोहली टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मैच नहीं खेलेंगे। वो निजी कारणों के चलते दो टेस्ट से अपना नाम वापस लिया है।
रजत पाटीदार को टीम में किया शामिल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार (22 जनवरी) को यह जानकारी दी थी। जिसके बाद बीसीसीआई ने ये भी बताया कि जल्द ही कोहली के रिप्लेसमेंट की जल्द घोषणा की जाएगी। अब रजत पाटीदार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। मध्य प्रदेश के 30 वर्षीय बल्लेबाज को विराट कोहली के विकल्प के रुप में टीम में शामिल किया गया है।
बता दें कि पाटीदार शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने पिछले हफ्ते अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 151 रन बनाए थे। उन्होंने लायंस के खिलाफ अभ्यास मैच में भी 111 रन बनाए थे और पिछले साल के अंत में ए टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर थे।
ये भी पढ़ें..Rohan Bopanna: 44 साल के रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, बने दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी
पाटीदार ने दिसंबर में पार्ल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था, जहां उन्होंने पारी की शुरुआत की। लेकिन यहां मौका मिलने पर उनके मध्यक्रम में खेलने की संभावना है। पाटीदार के चयन का मतलब है कि भारत इस समय चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे पर ध्यान नहीं दे रहा है। इसी के साथ ही मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान का इंतजार थोड़ा और बढ़ गया है।
रजत पाटीदार का फर्स्ट क्लास करियर
बता दें कि मध्य प्रदेश के लिए खेलने वाले 30 वर्षीय रजत पाटीदार अब तक 55 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 45.97 की औसत से 4000 रन बना बनाए है। जिसमे 12 शतक और 22 अर्धशतक शामिल है। जबकि उनका हाई स्कोर 196 रनों का रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)