Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 फरवरी को पूर्वी चंपारण के सुगौली पहुंचेंगे। वह यहां छपरा बहास गांव स्थित IOCL के बॉटलिंग प्लांट समेत 600 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जयसवाल ने मंगलवार को दी।
कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
उन्होंने आसपास के ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए जमीन देने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस दिन प्रधानमंत्री आईओसीएल के बॉटलिंग प्लांट और एक्सप्रेस हाईवे समेत कई ओवर ब्रिज का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह अमृत भारत योजना के तहत रक्सौल और बेतिया के रेलवे स्टेशनों के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे।
यह भी पढ़ें-गुवाहाटी में प्रवेश नहीं कर पाई राहुल गांधी की यात्रा, खानापाड़ा में रोका गया काफिला
संजय जयसवाल ने बिहार सरकार को घेरा
डॉ. जयसवाल ने कहा कि बेतिया और रक्सौल एक्सप्रेस हाईवे एक नई योजना है जो चंपारण को दीघा के रास्ते पटना से जोड़ेगी। इस हाईवे के बनने से विदेश से आने वाले कंटेनरों को हल्दिया से लाने में काफी आसानी होगी और कारोबार को पंख लगेंगे। इस एक्सप्रेस हाईवे में केवल 2.4 किमी पुरानी सड़क को शामिल किया गया है। इस सड़क के बन जाने से बेतिया से पटना की दूरी मात्र 159 किलोमीटर हो जायेगी।
डॉ. संजय जयसवाल ने बिहार सरकार पर जमीन अधिग्रहण में देरी का आरोप लगाते हुए कहा कि आठ साल पहले केंद्र सरकार ने रक्सौल में एयरपोर्ट बनाने के लिए फंड दिया था, लेकिन सरकार जानबूझकर जमीन अधिग्रहण में देरी कर रही है। इस दौरान पूर्व एमएलसी बब्लू गुप्ता समेत अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)