CG News: मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रायगढ़ शहर में भी व्यापक तैयारियां की जा रही हैं, जिसका मुख्य आकर्षण गांधी गंज स्थित राम मंदिर होगा। यहां अयोध्या की तरह मंदिर को सजाया जा रहा है और सैकड़ों राम भक्त भजन कीर्तन करेंगे और प्राण प्रतिष्ठा के यज्ञ में अपनी समिधा अर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रायगढ़ के सुभाष चौक पर किया जाएगा, जिसके लिए चौक पर विशाल एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। निगम शहर के गांधी गंज स्थित राम मंदिर और तालाबों की व्यापक सफाई करा रहा है। शहर के चौक-चौराहों पर हजारों दीप जलाकर रायगढ़ को पूरी तरह से राम को समर्पित कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: CG Weather: राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में जमकर हुई बारिश, बढ़ी ठंड
हजारों दीयों से जगमगाएगा मंदिर
नगर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी ने रविवार को कहा कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए प्रशासन और निगम पूरी तरह तैयार है। शहर के मंदिरों में कई आयोजन होंगे। गांधी गंज का राम मंदिर इस कार्यक्रम का मुख्य केंद्र बनेगा जहां श्रमदान कर साफ-सफाई की जाएगी और हजारों दीप जलाकर कार्यक्रम को भव्य बनाया जाएगा। मंदिर में पूरे दिन विभिन्न भजन मंडलियों द्वारा कीर्तन और भजनों के मधुर गायन के साथ भगवान राम की पूजा और आरती की जाएगी। इसके अलावा जय सिंह तालाब और गणेश तालाब के अलावा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर भी दीप जलाये जायेंगे। प्रशासन के निर्देश पर निगम इसके लिए व्यापक तैयारी कर रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)