Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशSultanpur: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को अयोध्या मार्ग पर मिलेगी आवश्यक...

Sultanpur: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को अयोध्या मार्ग पर मिलेगी आवश्यक सुविधाएं

Ram Mandir: डीएम कृतिका ज्योत्सना ने सीडीओ अंकुर कौशिक को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जिले से गुजरने वाले श्रद्धालुओं के लिए पानी, भोजन व ठहरने की सर्वोत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

सीडीओ ने बताया कि सड़क किनारे से संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि वह आगंतुकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराएं। उक्त अवसर पर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में स्थित मंदिरों की साफ-सफाई एवं ग्राम सभा की साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था का कार्य विधिवत किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-22 जनवरी को हर गरीब के घर में जलेगा प्रभु राम के नाम का दीप: डॉ. अंतुल तेवतिया

डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला ने बताया कि अयोध्या मार्ग से सटे संबंधित ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों को श्रद्धालुओं के रहने और खाने-पीने की आवश्यक व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए जिले के 14 एडीओ पंचायत और 1700 सफाई कर्मचारियों को तैनात किया गया है जो साफ-सफाई और अलाव की व्यवस्था करेंगे। जिले की 979 ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई और साज-सज्जा का काम भी किया जा रहा है।

(रिपोर्ट- संतोष दुबे, सुल्तानपुर)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें