spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डउपराष्ट्रपति ने कहा- कृषि के व्यापार में आगे आएं किसानों के बच्चे

उपराष्ट्रपति ने कहा- कृषि के व्यापार में आगे आएं किसानों के बच्चे

हिसार: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) के निमंत्रण पर जिले के किसानों ने नये संसद भवन का दौरा किया और उपराष्ट्रपति से मुलाकात की। पिछले महीने 26 दिसंबर को हिसार में आईसीएआर-केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान की अपनी यात्रा के दौरान, उपराष्ट्रपति ने वहां मौजूद किसानों से मुलाकात की थी और उन्हें दिल्ली आने और नए संसद भवन को देखने के लिए आमंत्रित किया था। उपराष्ट्रपति ने अपने देशी अंदाज में किसानों से कहा था कि वे दिल्ली आएं और घर जाएं।

शुक्रवार को उपराष्ट्रपति के निमंत्रण पर केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी और वैज्ञानिक किसानों के साथ दिल्ली पहुंचे जहां उन्हें संसद भवन का निर्देशित भ्रमण कराया गया। उपराष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सभी किसानों ने संसद भवन में दोपहर का भोजन किया। इसके बाद वे उपराष्ट्रपति आवास पहुंचे जहां श्रीमती (डॉ.) सुदेश धनखड़ ने किसानों का स्वागत किया। इनमें जेवरा, बदोपट्टी, धिकताना, बीड़ बबरान, सरसौद, बालक, बिचपड़ी और भाटोल जाटान आदि गांवों के 40 किसान और 10 महिला किसान शामिल थीं।

कृषि उत्पादों के व्यापार लें रुचि

हरियाणा की उत्साही महिला किसानों ने उपराष्ट्रपति आवास पर स्वरचित लोकगीत गाया, जिसके बोल थे- जगदीप धनखड़ ने बुलाया था संसद में जल्दी आओ…मैं कैसे आऊं, मेरे ससुर जी आए हैं हर दिन लड़ते थे। लोकगीत की धुन पर उपराष्ट्रपति भी खुद को थिरकने से नहीं रोक सके।

उपराष्ट्रपति ने किसानों से कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा व्यापार कृषि उत्पादन है। गेहूं, बाजरा, चावल, दालें, सब्जियां, दूध सब कृषि के अंतर्गत आते हैं और किसान इन्हें पैदा करता है और पसीना बहाकर मेहनत करता है। उन्होंने कहा कि किसानों को न केवल खेती बल्कि कृषि उत्पादों के व्यापार में भी रुचि लेनी चाहिए। धनखड़ ने कहा कि किसान मंडी के अंदर एक दुकान होनी चाहिए और किसानों के बच्चों को व्यापार से जोड़ना चाहिए।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि हमें लगता है कि कोई बच्चा पढ़-लिखकर यह व्यवसाय क्यों करेगा? उसे नौकरी करनी चाहिए। बिज़नेस में बहुत ताकत होती है। यह संकल्प लेना होगा कि हमारे बच्चे शिक्षा के बाद अन्य काम तो करें लेकिन कृषि उपज का व्यवसाय अवश्य करें।

समाज को साथ लेकर चलना जरूरी

महिला किसानों से बात करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि छोरी और छोरी में कोई अंतर नहीं रह गया है। फर्क सिर्फ इतना है कि लड़की थोड़ा आगे बढ़ गई है। जगदीप धनखड़ ने हरियाणा के अखाड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे अखाड़े गुरुकुल की तरह हैं। जब हरियाणा के अखाड़ों के लोग मुझसे मिले तो मैं उनसे मिलकर दंग रह गया। जब मैंने पूछा कि बच्चों को दूध कहां से मिलता है तो उन्होंने कहा कि गांव के लोग देते हैं। खाने-पीने की व्यवस्था कैसी है, इसलिए कहा जाता है कि यह सामूहिक रूप से किया जाता है। बच्चे बहुत अधिक व्यायाम करते हैं, जिसका अर्थ है कि उनमें कोई बुरी आदतें विकसित नहीं होती हैं।

यह भी पढ़ेंः-Ram Janmabhoomi: हर दिन 30 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था कर रही योगी सरकार

जगदीप धनखड़ ने किसानों से गांव में भाईचारा बढ़ाने की अपील की। जाति के आधार पर समाज को बांटने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि शरीर का हर अंग महत्वपूर्ण है, कहीं भी थोड़ी सी चोट लग जाए तो मन विचलित हो जाता है, सीने में दर्द होता है, पूरी परेशानी होती है। समाज में कोई विभाजन नहीं है। हां, समाज एक है और यही आज देश की परंपरा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें