Monday, December 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़प्रभु श्रीराम को मांसाहारी बताना पड़ा भारी, नेटफ्लिक्स से हटी Nayanthara की...

प्रभु श्रीराम को मांसाहारी बताना पड़ा भारी, नेटफ्लिक्स से हटी Nayanthara की फिल्म Annapoorani

Nayanthara: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री नयनतारा अपनी फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। नयनतारा की ये फिल्म कुछ दिनों पहले ही ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म की रिलीज के साथ ही ये विवादों में पड़ गई। फिल्म की कहानी को लेकर कई लोगों ने आपत्ति जताई है। फिल्म पर हिन्दू धर्म को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। जिसकी वजह से इसको लेकर सोशल मीडिया पर जमकर आवाजें उठीं और इसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया गया।

प्रभु श्रीराम को बताया मांसाहारी

जिन लोगों ने फिल्म को देखा वो अब सोशल मीडिया के जरिए अपनी अपनी प्रति​क्रिया दे रहे हैं और मेकर्स के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वनवास के दौरान राम-लक्ष्मण-सीता को नॉनवेज खाते देखकर लोगों ने जबरदस्त हंगामा मचाया और नेटफ्लिक्स को बायकॉट करने की मांग तक की जा रही है। लोगों ने इसका जमकर विरोध किया है।

नेटफ्लिक्स ने हटाई अन्नपूर्णी फिल्म

तमाम आरोपों और विवादों के बीच आखिरकर मेकर्स और ओटीटी प्लेटफार्म को हार माननी पड़ी। नेटफ्लिक्स ने आनन-फानन में नयनतारा की ‘अन्नपूर्णी’ को अपने प्लैटफॉर्म से हटा दिया है। फिल्म के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला भी दर्ज किया गया। आपको बता दें कि नयनतारा की ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और 29 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर इसकी स्ट्रीमिंग शुरू हुई। इसके बाद से ही फिल्म के खिलाफ आवाज उठने लगी।

ये भी पढ़ें: ‘Jawan’ की रिलीज से पहले Nayanthara की इंस्टाग्राम पर धमाकेदार एंट्री, जुड़वा बच्चों का दिखाया चेहरा

हिंदू आईटी सेल के संस्थापक रमेश सोलंकी ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमे उन्होंने कहा कि, फिल्म हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। इसी के साथ अभिनेत्री नयनतारा के अलावा जय, लेखक-निर्देशक नीलेश कृष्णा, निर्माता जतिन सेठी, आर रवींद्रन और पुनित गोयनका, ज़ी स्टूडियो के चीफ बिजनेस ऑफिसर शारिक पटेल और नेटफ्लिक्स इंडिया की प्रमुख मोनिका शेरगिल के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। रमेश सोलंकी के अलावा विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के प्रवक्ता श्रीराज नायर ने नेटफ्लिक्स को फिल्म हटाने के लिए कहा था और साथ ही चेतावनी भी दी थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें