Bijnor Road Accident: यूपी के बिजनौर जिले में मुरादाबाद मार्ग पर बुधवार देर रात कार और ट्रैक्टर-ट्राली में जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं एक साथ युवकों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव बामनौली निवासी 27 वर्षीय पुत्र त्रिलोक सैनी, चंद्रदीप 28 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार और 28 वर्षीय उज्जवल शर्मा पुत्र उपदेश शर्मा मिथुन कार से सरकड़ा चकराजमल से अपने गांव लौट रहे थे। रात 10:30:00 बजे उनकी कार स्वार मार्ग पर रानीबाग पुलिया चौकी के पास खड़ी गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टकरा गई।
ये भी पढ़ें..NIA Raid: आतंकी और गैंगस्टरों के खिलाफ एक्शन में NIA, हरियाणा-पंजाब में ताबड़तोड़ छापेमारी
हादसे में कार सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सीएससी धामपुर ले गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतकों में मिथुन अपने परिवार का इकलौता चिराग था जो मुरादाबाद की एक वाईफाई कंपनी में काम करता था। उनकी दो बेटियां हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)