Aamir Khan: बॉलीवुड के अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। इरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज करने के बाद उदयपुर में धूमधाम से शादी रचाई। इरा खान और नुपुर शिखर की शादी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में उदयपुर में हुई। शादी से पहले संगीत और मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया था जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई थी। अब इरा और नुपुर की क्रिश्चियन वेडिंग में आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है।
भावुक हुए Aamir Khan
आमिर खान का ये वीडियो सामने आने के बाद से ही चर्चा में है। बता दें कि अभिनेता अपनी बेटी की शादी में भावुक नजर आए। बाप और बेटी का रिश्ता कफी खास होता है इसको शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता है। ऐसे में अभिनेता आमिर खान अपनी बेटी इरा खान की विदाई देते वक्त उनके वो भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। बेटी इरा की शादी में आमिर खान भी इमोशनल होते नजर आए। जब मंच पर इरा और नुपुर का विवाह समारोह चल रहा था तो आमिर की आंखों में आंसू आ गए।
Aamir Khan का वीडियो वायरल
जब इरा-नुपुर ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई तो आमिर की आंखों में आंसू आ गए। इस वीडियो में आमिर खान अपनी आंखें पोंछते नजर आ रहे हैं। आमिर खान के इस वीडियो को पैपराजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
View this post on Instagram
Aamir Khan Video: ‘एनिमल’ की सक्सेस के बीच वायरल हो रहा आमिर का पुराना वीडियो, जानें क्यों
इरा की शादी में आमिर का ये वीडियो देखकर नेटिजन्स भी अभिभूत हैं। यूजर्स इस वीडियो पर खूब सारे कमेंट्स कर रहे हैं। इरा और नुपुर ने 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज के जरिए शादी की थी। इस शादी के बाद अब इरा-नुप्पुर का मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन होने है। जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स एंट्री करने वाले हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)