Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशMP: अधिकांश जिलों में छाया घना कोहरा, ग्वालियर-भिंड और रायसेन में हुई...

MP: अधिकांश जिलों में छाया घना कोहरा, ग्वालियर-भिंड और रायसेन में हुई बारिश

MP Weather: राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। भोपाल में विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रही। करीब पौने दस बजे के बाद हल्की धूप निकली। रात को ग्वालियर, भिंड और रायसेन में बूंदाबांदी हुई। शिवपुरी में झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 1-2 दिन में मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में ओले गिर सकते हैं।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम वैज्ञानिकों ने मंगलवार को मालवा (उज्जैन संभाग) में ओलावृष्टि और हल्की बारिश की संभावना जताई है। ऐसा नये सिस्टम के सक्रिय होने से होगा। 12 जनवरी के बाद रात में भी कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इससे पहले सोमवार को मौसम अचानक बदल गया। जिन शहरों में तीन-चार दिनों से धूप नहीं निकली थी, वहां धूप निकलने से तापमान बढ़ गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में उज्जैन, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, ग्वालियर, रतलाम, हरदा, सागर समेत भोपाल संभाग में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, ग्वालियर-चंबल संभाग में मध्यम से घना कोहरा रहेगा।

यह भी पढ़ें-Dhamtari: मौसम बदलने से प्रभावित हो रहीं फसलें, किसानों को ठंड का इंतजार

स्कूलों के बदले टाइमिंग

इधर, मध्य प्रदेश में शीतलहर को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। अब 20 जनवरी तक स्कूल सुबह 10 बजे से ही संचालित होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें