spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़अजीत वसंत बने Korba के नए डीएम, बोले- योजनाओं का पूर्ण क्रियान्वयन...

अजीत वसंत बने Korba के नए डीएम, बोले- योजनाओं का पूर्ण क्रियान्वयन प्राथमिकता

कोरबा (Korba): कोरबा जिले के नवनियुक्त कलेक्टर अजीत वसंत ने गुरुवार को जिला कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। कलेक्टर अजीत वसंत को कोरबा जिले का 18वां कलेक्टर नियुक्त किया गया है। पदभार ग्रहण के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कलेक्टर वसंत का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर कलेक्टर ने जिले के विकास की गति को आगे बढ़ाने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत एवं बेहतर क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता रहेगी। पीएम जनमन योजना, विकास भारत संकल्प यात्रा समेत सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से जिले के आम लोग लाभान्वित होंगे।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों की ली जानकारी

कलेक्टर ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी भी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई, अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा पात्रे, सभी एसडीएम एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: भव्य होगा राजिम कुंभ मेले का आयोजन, हिल स्टेशनों में बनाए जाएंगे माॅल रोड

2013 बैच के अधिकारी हैं अजीत वसंत

कलेक्टर अजीत वसंत 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। नवनियुक्त वसंत को मुंगेली जिले के नारायणपुर में कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है। इससे पहले कलेक्टर वसंत, मानपुर-मोहला में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जांजगीर-चांपा जिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य शासन के भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के संचालक, गौरेला पेंड्रा, मरवाही जिले में अपर कलेक्टर और मुख्य जिला राजनांदगांव में पंचायत. निष्पादन अधिकारी के रूप में कार्य किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें