नई दिल्लीः कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज प्रवर्तन निदेशालय (ED)के सामने पेश नहीं होंगे। इस संबंध में केजरीवाल ने ईडी को पत्र लिखकर जवाब दिया है। ED ने सीएम केजरीवाल को तीसरा समन भेजकर 3 जनवरी को पूछताछ में शामिल होने को कहा था।
केजरीवाल ने ईडी की नोटिश को बताया गैरकानूनी
केजरीवाल ने ईडी को भेजे पत्र में कहा है कि वह जांच में सहयोग करने को तैयार हैं, लेकिन एजेंसी का नोटिस गैरकानूनी है। पार्टी नेताओं का आरोप है कि जांच एजेंसी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर चुनाव प्रचार करने से रोकना चाहती है। गौरतलब है कि इस मामले में केजरीवाल की पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया पहले से ही सलाखों के पीछे हैं।
ये भी पढ़ें..Ram Mandir: Ayodhya में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर BJP की अहम बैठक, दिए गए ये निर्देश
इससे पहले 21 दिसंबर को भेजा गया था नोटिश
बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने ईडी द्वारा भेजे गए दो समन को लेकर लिखित जवाब भेजकर सवाल उठाए थे। उन्होंने समन को अवैध और राजनीति से प्रेरित बताते हुए पूछताछ में हिस्सा नहीं लिया। इससे पहले ईडी ने केजरीवाल को 2 नवंबर और 21 दिसंबर 2023 को पेश होने के लिए समन भेजा था। लेकिन वह जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। दूसरे, जब मामला दिल्ली के आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के पास गया तो वह विपश्यना साधना के लिए पंजाब चले गए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)