Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्ड'बॉबी को मरते हुए देख...', अपने भाई को लेकर Sunny Deol ने...

‘बॉबी को मरते हुए देख…’, अपने भाई को लेकर Sunny Deol ने किया बड़ा खुलासा

Sunny Deol, Mumbai: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता बॉली देओल को आपने हाल ही में रिलीज फिल्म एनिमल में देख रहे हैं। उनकी इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए काफी दिन हो गए हैं, लेकिन इसके बावजूद ये अच्छी खासी कमाई कर रही है और कई रिकॉर्ड कायम कर रही है। फिल्म एनिमल का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। जिसमें बॉली देओल के साथ रणबीर कपूर, अनिल कपूर और ​रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आए हैं।

Sunny Deol ने की Animal की तारीफ

फिल्म एनिमल में बॉली देओल ने अपने किरदार को इतनी बेहतरीन तरीके से निभाया है कि हर कोई देखकर दंग रह गया। खुद बॉली देओल के भाई और अभिनेता सनी देओल भी एनिमल का क्लाइमेक्स सीन बर्दाश्त नहीं कर पाए थे और वो चलती​ फिल्म से उठकर बाहर निकल आए। जी हां इस बात का खुलासा खुद सनी देओल ने हाल ही में बातचीत के दौरान किया हैं।

बातचीत के दौरान सनी देओल ने बताया कि वो अपने भाई की फिल्म का क्लाइमेक्स सीन नहीं बर्दाश्त कर सके के। उन्होंने कहा कि मैंने देखा लेकिन एनिमल एक बेहतरीन फिल्म हैं। लोग इसे पसंद कर रहे हैं। मगर मैं फिल्म के बारे में कुछ न कुछ रिएक्शन दूंगा फिर चाहे वो मेरी फिल्म ही क्यों ना हो। मैं ऐसा हूं और इसे नहीं बदलूंगा।

ये भी पढ़ें: Sunny Deol की ‘गदर 2’ देखने पहुंचीं Hema Malini, बेटे की जमकर की तारीफ

अभिनेता ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जब मैं बॉबी को मरते देख रहा था तो मैं बस सीट से उठ गया और मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सका। मैं बस बाहर जाना चाहता था और कुछ करना चाहता था।

भाई की सफलता से खुश Sunny Deol

अभिनेता ने ये भी बताया कि वो अपने भाई बॉबी देओल की सफलता से काफी ज्यादा खुश हैं और बॉबी के कमबैक का क्रेडिट गदर स्टार ने फिल्ममेकर और डायरेक्टर प्रकाश झा को दिया। बता दें कि प्रकाश झा के निर्देशन में बनी वेब सीरीज आश्रम के जरिए बॉबी देओल ने धमाकेदार कमबैक किया। सीरीज में उनके किरदार और इसकी कहानी को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें