Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणापरिवहन मंत्री ने कहा- जल्द पूरा होगा एलिवेटेड पुल का सपना

परिवहन मंत्री ने कहा- जल्द पूरा होगा एलिवेटेड पुल का सपना

फरीदाबादः प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का मोहना रोड पर एलिवेटेड ब्रिज (Elevated bridge) बनाने का सपना जल्द पूरा होने वाला है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाए जाने वाले इस पुल का टेंडर आज खुल गया है और अब नए साल में कुछ ही दिनों में पुल बन जाएगा। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शनिवार को बल्लभगढ़ के आर्यनगर के निवासियों को करीब 1 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली आरएमसी लेन की सौगात देते हुए यह जानकारी दी।

पीएम व सीएम के नेतृत्व में हो रहा विकास

परिवहन मंत्री ने स्थानीय निवासियों के हाथों सड़कों के निर्माण का शिलान्यास किया। इन गलियों के निर्माण कार्य से आर्य नगर के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। मूलचंद शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बल्लबगढ़ के विकास के लिए भारी धनराशि दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में चहुंमुखी विकास कार्य किये जा रहे हैं। जिसके कारण आज बल्लभगढ़ विकास के पथ पर अग्रसर है।

जाम से मिलेगी राहत

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मोहना रोड के एलिवेटेड पुल का फायदा बल्लभगढ़ की करीब 50 कॉलोनियों और पृथला विधानसभा क्षेत्र समेत करीब 84 गांवों के लोगों को जेवर एयरपोर्ट तक आने-जाने में मिलेगा। इस पुल का फायदा बल्लभगढ़ विधानसभा और आईएमटी क्षेत्र के उन्हीं सेक्टरों को मिलेगा। बल्लभगढ़ मोहना रोड पर लगने वाले लंबे जाम से लोगों को राहत मिलेगी।

इसके बाद मूलचंद शर्मा ने आईएमटी में उद्योगपति श्रीकृष्ण कौशिक द्वारा रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंटर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भी भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विकास भारत संकल्प यात्रा यात्राएं आयोजित की जा रही हैं। जहां लोगों को उनके घर-द्वार पर ही सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं परियोजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

यह भी पढ़ेंः-माइक्रोसॉफ्ट नए AI फीचर्स के साथ अपने Surface Laptop पर कर रहा काम

इस अवसर पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, निवर्तमान पार्षद हर प्रसाद गोड़, लाखन बेनीवाल, मनोज सिसौदिया, लख्मी भारद्वाज, सुषमा यादव, बबली प्रधान, मास्टर जगदीश शर्मा, शिवप्रकाश शर्मा, राजेश गोड़, अर्जुन सैनी, एक्सईएन सहित कॉलोनी के प्रमुख लोग मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें