Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअवर्गीकृतविकास भवन में सांसद ने की डीएम सहित अन्य अधिकारियों संग बैठक,...

विकास भवन में सांसद ने की डीएम सहित अन्य अधिकारियों संग बैठक, दिए ये निर्देश

रामपुरः सांसद घनश्याम सिंह लोधी की अध्यक्षता में DM रवीन्द्र कुमार मोदर एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा दिये गये सुझावों पर की गयी कार्रवाई की जानकारी ली।

अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे लाभ

बैठक में मनरेगा, दीनदयाल अंत्योदय, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण एवं शहरी, स्वच्छ भारत मिशन, ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य, उज्ज्वला, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की। सांसद ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जन प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर क्रियान्वित करें।

जल जीवन मिशन के तहत समीक्षा करते हुए सांसद ने पाया कि जिले के 1016 गांवों में से 580 गांवों के हर घर को नल जल योजना के तहत कवर किया गया है। बैठक में निगरानी समिति के सदस्यों ने बताया कि पाइप लाइन बिछाने के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। सांसद ने अधिशाषी अभियंता नलकूप को निर्देशित किया कि क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र करायें ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। सांसद ने कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि जहां भी जर्जर तार हैं, वहां नये तार लगा कर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें।

कम राशन देने पर एक्शन

देखने में आया है कि बिजली विभाग निजी कॉलोनियों में पुराने तारों को बदलने के बजाय नये तार लगा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को 2 दिन के अन्दर सम्बंधित विभागीय कर्मचारियों एवं ठेकेदारों के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया। सांसद ने खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि केवल पात्र लाभुकों का ही राशन कार्ड बनायें तथा अयोग्य लोगों का नाम सूची से हटायें।

निगरानी समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कुछ कोटेदार लाभार्थियों को निर्धारित मात्रा से कम राशन दे रहे हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि यदि कोटेदारों के विरूद्ध ऐसी शिकायत प्राप्त होती है तो दुकान निलंबित करने की कार्यवाही करें। राशन वितरण के दौरान। सुनिश्चित करें कि एफआईआर दर्ज हो।

जनवरी के पहले हफ्ते से दी जाएगी पेंशन

वृद्धावस्था पेंशन की समीक्षा करते हुए सांसद ने लाभुकों के खाते में पेंशन नहीं आने की शिकायत की। संबंधित अधिकारी ने बताया कि जिले में लाभुकों के खाते का सत्यापन का कार्य चल रहा है, जिसके कारण उनके खाते में पेंशन नहीं भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही जनवरी के पहले सप्ताह में लाभार्थियों के खाते में पेंशन भेज दी जाएगी। कौशल विकास मिशन के तहत सांसद ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि रोजगार मेले के तहत जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाये।

जिलाधिकारी ने समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर पालिका क्षेत्र में जो सामुदायिक शौचालय जर्जर अवस्था में हैं अथवा बंद हैं, उन्हें शीघ्र संचालित कराया जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सांसद निधि के तहत जो भी कार्य हो रहे हैं, उन्हें शीघ्रता से पूरा कर अनावरण कराया जाए।

यह भी पढ़ेंः-UP: महिला ग्राम प्रधान ने परिवार सहित मांगी इच्छा मृत्यु की अनुमति, जानें पूरा मामला

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मोहन लाल सैनी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू सहित ब्लॉक प्रमुख, नगर पालिका/नगर पंचायत अध्यक्ष, अन्य जन प्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें