Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डनीतीश के एनडीए में शामिल होने पर जेडीयू की दो टूक, बीजेपी...

नीतीश के एनडीए में शामिल होने पर जेडीयू की दो टूक, बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं

Bihar Politics: बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की कमान अब सीएम नीतीश कुमार के हाथ में है पार्टी के सभी बड़े फैसले नीतीश कुमार ही लेंगे। ललन सिंह के इस्तीफे की अटकलें काफी दिनों से चल रही थी। वहीं, शुक्रवार को दिल्ली में हुई पार्टी की कार्यकारिणी बैठक में ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।

बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं-केसी त्यागी 

इस बीच एक बार फिर यह सवाल उठ रहे है कि क्या नीतीश कुमार फिर पलटी मारकर महागठबंधन छोड़कर एनडीए ज्वाइन करेंगे। हालांकि भाजपा ने यह साफ कर दिया की नीतीश के लिए भाजपा में सभी रास्ते बंद है। इस बीच, शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित जदयू की राष्ट्रीय कार्यकरणी व राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पत्रकारों का इस संबंध में सवाल कि क्या जदयू एनडीए में शामिल होगी तब पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने इस पर विराम लगाते हुए कहा कि बीजेपी से हमारा कोई लेना देना नहीं।

हालांकि उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता। कहा कि असहमति होती है, विचारों की भिन्नता होती है। उन्होंने साफ किया कि उनकी पार्टी टूटी भी नहीं है और न एनडीए में जा रही हैं।

यह भी पढ़ें-लखनऊ के बाद बिहार में ओवरब्रिज के नीचे फंसा ‘हवाई जहाज’, मची अफरा-तफरी

गौरतलब है कि शुक्रवार को दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और अध्यक्ष के नाम पर नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा। बाद में नीतीश विधिवत अध्यक्ष बन गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें