Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Dhamtari: धूमधाम से मनाया जाएगा साईं जन्मोत्सव, तैयारियां जोरों पर

Dhamtari: धूमधाम से मनाया जाएगा साईं जन्मोत्सव, तैयारियां जोरों पर

धमतरी (Dhamtari): साईं जन्मोत्सव 25 दिसंबर को अवतरण दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया जायेगा। पर्व को लेकर साईं मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। इस खास दिन पर जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। शहर सहित क्षेत्र के मंदिरों में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

शहर सहित क्षेत्र में साईं बाबा की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके तहत इतवारी बाजार स्थित साईं बाबा मंदिर के अलावा टिकरापारा स्थित साईं मंदिर, रामसागर पारा गार्डन स्थित साईं मंदिर, सोरिद वार्ड के साईं बाबा मंदिर, कुकरेल, कोलियारी सहित अन्य साईं मंदिरों की साफ-सफाई, रंग-रोगन और साज-सज्जा का काम किया जाएगा। साईं जन्मोत्सव पर इन मंदिरों में सुबह से शाम तक भक्तों की भीड़ उमड़ेगी।

धूमधाम से निकाली जाएगी पालकी यात्रा

जयंती के अवसर पर इतवारी बाजार स्थित साईं बाबा मंदिर में हवन पूर्णाहुति के बाद चरित्र पाठ, मंगल आरती, महाआरती होगी। इसी तरह साईं नाथ सेवा मंदिर समिति टिकरापारा द्वारा शाम को साईं बाबा की शाही पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। इसके अलावा हटकेशर में भी भक्तों द्वारा पालकी यात्रा निकाली जाएगी। सुबह 11 बजे इतवारी बाजार स्थित साईं बाबा मंदिर में यज्ञ-हवन होगा।

यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: किसानों ने सीखा ड्रोन से खेती के गुर, बोले- समय व पैसों की होगी बचत

विशाल भंडारा का होगा आयोजन

न्यू जागृति साईं उत्सव समिति रिसाईपारा द्वारा 25 दिसंबर को साईं पालकी भव्य शोभा यात्रा एवं भंडारा का आयोजन किया गया है। आयोजन समिति ने बताया कि दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक गायत्री मंदिर के सामने वाली गली में भंडारा होगा। शाम 6 बजे अंकित धूमल के साथ गायत्री मंदिर के पास से साईं पालकी यात्रा निकाली जाएगी। यह शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए इतवारी बाजार स्थित साईं मंदिर पर समाप्त होगी। समिति ने साईं भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें