Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeमनोरंजनAmrita Singh के साथ तलाक पर पहली बार बोलें Saif Ali Khan,...

Amrita Singh के साथ तलाक पर पहली बार बोलें Saif Ali Khan, कहा- ‘ये बहुत बुरा…’

Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान हाल ही में करण जौहर के सेलिब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में नजर आए। इस दौरान सैफ की मां और बॉलीवुड अभिनेत्री शर्मिला टैगोर भी साथ थीं। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने शो में अपनी पूर्व पत्नी और अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ अपने तलाक पर खुलकर बात की है। सैफ अली खान ने तलाक से जुड़ी भावनात्मक जटिलताओं के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि, कैसे उनकी मां हमेशा उनका साथ देती थी।

तलाक पर पहली बार बोलें Saif 

सैफ ने कहा कि, दुर्भाग्य से मैंने 20 साल की उम्र में शादी का फैसला किया, चीजें बदल जाती हैं लेकिन वो मुझे सपोर्ट करती थीं। वो मेरे लिए अद्भुत थी और वो मेरे दो बच्चों की मां है। मेरे उसके साथ अच्छे संबंध हैं और अब सब सम्मानजनक है। ये बहुत बुरा होता है जब ये चीजें काम नहीं करतीं। इस दौरान करण जौहर ने पूछा कि उस वक्त मुझे लगता है कि आपकी मां ने आपका भरपूर स्पोर्ट किया था।

Saif Ali Khan Troll एक बार फिर अपने कमेंट को लेकर सुर्खियों में सैफ अली खान…

जब Saif Ali Khan ने शादी के बारें में मां को बताया

इस पर सैफ बोलें कि, आप जानते हैं जब मैंने ऐसा किया तो वो मेरे साथ थीं। उन्‍होंने कहा कि, मुझे विश्वास है कि तुम किसी के साथ रह रहे हो तो मैंने कहा, हां। अभिनेता बोलें कि, बस शादी मत करना और मैंने कहा कि कल मेरी शादी हो गई। उसके बाद वो रोने लगी। उन्होंने कहा कि, तुमने सचमुच मुझे दुख पहुंचाया है, तुमने मुझे बताया क्यों नहीं?

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अभिनेता ने कहा कि, इसके अलावा सेपरेशन पर मैंने सबसे पहले अपनी मां से बात की थी। जिन्होंने एक गहरी सांस ली और फोन पर एक बार फिर विराम लिया और कहा कि, अगर आप यही चाहते हैं तो मैं आपके साथ हूं। इस पर शर्मिला ने कहा कि, जब आप इतने लंबे समय से साथ हैं और आपके दो प्यारे बच्चे हैं तो ब्रेकअप करना आसान नहीं होता। चीजों में सामंजस्य बिठाना मुश्किल होता है। हर कोई आहत होता है इसलिए वो दौर अच्छा नहीं होता।

Koffee With Karan 8: बेटे इब्राहिम के लिए ऐसी लड़की चाहते हैं Saif Ali Khan, सुनकर हंस पड़ी मां Sharmila Tagore

इसके बाद करण जौहर पूछते हैं कि, क्या आपने अमृता के साथ अपना रिश्ता जारी रखा? करण के सवालों का जवाब देते हुए शर्मिला ने कहा कि, ‘हां हां, मैंने किया। लेकिन चीजों को सही करने में समय लगता है। ये हमारे लिए खुशी का समय नहीं था क्योंकि इब्राहिम सिर्फ तीन साल का था, हम बच्चों से बहुत प्यार करते थे। उन्होंने कहा कि, हम अमृता को खोने और दो बच्चों को खोने का डर महसूस करने लगे। सिर्फ उसे ही नहीं, हमें भी इन सबके साथ तालमेल बिठाना पड़ा।

इसके अलावा सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर ने इस शो के दौरान करण जौहर से कई टॉपिक पर बात की थी। बता दें कि करण जौहर का शो कॉफी विद करण ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें