ayodhya: अयोध्या धाम में आराध्य प्रभु श्री राम जी के नए भव्य ऐतिहासिक मंदिर की स्थापना से उत्साहित शिक्षामित्र 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में पूरे उत्साह के साथ भाग लेंगे और इस कार्य के लिए आभार व्यक्त करेंगे। वे ज्ञापन के माध्यम से उन्हें सुरक्षित कर सम्मानपूर्वक स्थाई समाधान निकाल कर शिक्षक जैसी अन्य सेवाओं की भी मांग करेंगे।
समाधान की जगी उम्मीद
यह जानकारी देते हुए शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष दुर्गेश मिश्र ने प्रांतीय अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ल के निर्देश पर बताया कि रैली में अयोध्या जिले के अलावा सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती के शिक्षामित्र मित्रों को भी बुलाया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की इको गार्डन में हुई जोरदार रैली के बाद शासन के निर्देश पर शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए उच्च अधिकारियों की एक कमेटी भी गठित की गई है। इससे पूरे प्रदेश में शिक्षा मित्रों में अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर आशा की किरण नजर आ रही है।
पीएम के आगमन से उत्साहित हैं शिक्षामित्र
शिक्षामित्र पिछले 23 वर्षों से विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बेहद कम मानदेय पर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षण कार्य कर रहे हैं। लगभग सभी शिक्षामित्र स्नातक एवं प्रशिक्षित हैं। बड़ी संख्या में शिक्षामित्र शिक्षक पात्रता परीक्षा भी पास कर चुके हैं। तमाम योग्यताओं के बावजूद वह आज भी अपनी समस्याओं के समाधान का इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन को लेकर वे काफी उत्साहित हैं और उन्हें लगता है कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
इस अवसर पर संगठन के मंडल महासचिव राम तीरथ बनौधिया ने पूरे मंडल एवं जिले के सभी प्रखंड अध्यक्षों को जागरूक करते हुए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शांतिपूर्ण, सद्भावना एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया एवं आग्रह किया। उनकी समस्याओं का समाधान करें।
यह भी पढ़ेंः-Year Ender 2023: दरकते जोशीमठ के बीच चमकी चार धाम यात्रा, तीर्थयात्रियों ने बनाया नया रिकॉर्ड
यह बैठक महादेव पब्लिक स्कूल में बुलाई गई थी। उक्त बैठक में मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, ब्लॉक अध्यक्ष क्रमश: आशुतोष प्रताप सिंह, विजय कुमार, राजेश तिवारी, मोहम्मद मोबीन, हिलाल, शिवकुमार यादव, रेखा शुक्ला, रंजीत तिवारी, शेषनाथ वर्मा, राम शंकर, संतोष तिवारी, मनीष वर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शबनम बानो, राम प्रकट शर्मा श्यामलाल प्रजापति ईश कुमार वर्मा, रामकुमार, संगीता गुप्ता, महेंद्र मिश्रा, रामकरन भारती, अजीत यादव एवं अन्य साथी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विशाल श्रीवास्तव, अयोध्या
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)