Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डललन सिंह पार्टी अध्यक्ष पद से नहीं देंगे इस्तीफा ! JDU नेता...

ललन सिंह पार्टी अध्यक्ष पद से नहीं देंगे इस्तीफा ! JDU नेता ने अफवाहों को किया खारिज

नई दिल्लीः जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता केसी त्यागी ने पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह (Lallan Singh) के इस्तीफे की खबर को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्होंने इन खबरों को अफवाह बताया है। त्यागी ने गुरुवार को दिल्ली में कहा कि वह ललन सिंह के इस्तीफे की सभी अफवाहों को पूरी तरह से खारिज करते हैं।

जेडीयू की दो दिवसीय बैठक शुरू

जेडीयू ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी की एक अहम बैठक में हिस्सा लेने के लिए आज दिल्ली आये हैं। आज से पार्टी की दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है। त्यागी ने कहा कि शुक्रवार सुबह 11 बजे कार्यकारिणी की बैठक होगी और फिर राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए हमारे नेता नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच चुके हैं।

ये भी पढ़ें..MP: कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से दिया इस्तीफा

हालांकि, जब ललन सिंह से उनके इस्तीफे के बारे में पूछा तो वह इससे बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे सर्वमान्य नेता हैं। जदयू एक है और एक रहेगा। नीतीश कुमार राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली आये हैं। आज से पार्टी की बैठक शुरू हो रही है।

सीएम नीतिश ने ललन सिंह की मुलाकात

सूत्रों की माने तो जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने दिल्ली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की है। ये मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। अब दोनों नेता जेडीयू कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। संभावना है कि इस बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की खबर आई थी, जिसे पार्टी ने पूरी तरह से खारिज कर दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें