Tuesday, January 14, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीMP: कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से दिया इस्तीफा

MP: कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्लीः डॉ. मोहन यादव कैबिनेट में कैबिनेट मंत्री बनाए गए कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। गुरुवार को उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया।

जेपी नड्डा से मिलने के बाद दिया इस्तीफा

कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए कहा, आज मेरी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी से मुलाकात हुई। हमारी पार्टी के ‘एक व्यक्ति, एक पद’ के सिद्धांत के अनुरूप मैंने महासचिव पद से अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया। कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा, मेरा सौभाग्य है कि मैंने 9 साल तक पहले अमित शाह जी और फिर जेपी नड्डा जी के मार्गदर्शन में देश में अलग-अलग जगहों पर संगठन खड़ा करने में लगन से काम किया।

अब पार्टी ने मुझे मध्य प्रदेश में नई भूमिका में भेजा है। मैं प्रधानमंत्री जी का संकल्प वर्ष 2047 में भारत, विश्व का शक्तिशाली देश बने। इस दिशा में हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी और गृह मंत्री अमित शाह जी के नेतृत्व में काम करेंगे। मध्य प्रदेश को शक्तिशाली बनायें। मुझे विश्वास है कि सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य विकास की नई इबारत लिखेगा।

कैलाश विजयवर्गीय को मिल सकता है बड़ा मंत्रालय

गौरतलब है कि कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी इकबाल खान को 25 हजार 602 वोटों से हरा दिया था। कैलाश विजयवर्गीय को 48 हजार 413 वोट मिले थे। जबकि इकबाल खान को महज 22 हजार 811 वोट मिले थे। माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें एमपी सरकार में कोई बड़ा मंत्रालय दे सकती है। ऐसे में उन्होंने बीजेपी की एक व्यक्ति एक पद नीति के तहत इस्तीफा दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें