TV, Rubina Dilaik: टीवी इंडस्ट्री की अभिनेत्री रूबीना दिलैक हाल ही में जुड़वा बेटियों की मां बनी हैं। रूबीना और उनके पति अभिनव शुक्ला की बेटियों के जन्म के एक महीने बीत चुके हैं। ऐसे में अभिनेत्री ने अपनी बेटियों की झलक फैंस के साथ शेयर की है और साथ ही उनके नामों का खुलासा भी किया है।
Rubina Dilaik ने बेटियों के नाम का किया खुलासा
छोटी बहू, सास बिना ससुराल जैसे कई टीवी शो में नजर आने वाली अभिनेत्री रूबीना दिलैक ने ऐलान किया था कि वो सितंबर में बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। अब इस कपल ने अपने बच्चों का नाम जीवा और ईधा रखा है। इंस्टाग्राम पर रूबीना दिलैक और अभिनव ने अपनी बेटियों को गोद में लिए हुए एक तस्वीर शेयर की।
Bigg Boss 17: नेशनल TV पर विक्की जैन ने पत्नी अंकिता लोखंडे पर उठाया हाथ, घरवाले हुए हैरान!
अगर हम बात करें रूबीना दिलैक की तस्वीर की तो इसमें वो आसमानी रंग के सलवार सूट में नजर आ रही है वहीं उनके पति अभिनव शुक्ला सफेद कुर्ते में हैं। तस्वीरों में जुड़वा बच्चों के लिए आयोजित पूजा समारोह की एक झलक के साथ उनकी बेटियों को भी दिखाया गया है।
Rubina Dilaik ने बेटियों के साथ शेयर की तस्वीर
तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा कि, ये शेयर करते हुए उत्साहित और बेहद खुश हूं कि हमारी बेटियां, जीवा और ईधा आज एक महीने की हो गई है। गुरुपर्व के शुभ दिन पर ब्रह्मांड ने हमें आशीर्वाद दिया है। हमारे लिए अपनी शुभकामनाएं भेजें।
MP Election 2023: अलीराजपुर के 381 मतदान केंद्रों पर रखी जाएगी नजर, लगाए गए CCTV
रूबीना दिलैक की इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने बधाई दी और दोनों बच्चों को आशीर्वाद दिया है। जिसमे सिंगर विशाल मिश्रा और नेहा कक्कड़ के अलावा अभिनेता एली गोनी, कोरियोग्राफर निशांत भट्ट सहित अन्य सेलेब्स शामिल हैं।
बता दें कि रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने जून 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। वहीं अगर हम बात करें उनके काम की तो रूबीना दिलैक को आपने आखिरी बार ‘झलक दिखला जा सीजन 10’ में देखा था वहीं उनके पति अभिनव को ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में देखा गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)