Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: गांव-गांव पहुंच रहा डिजिटल रथ, योजनाओं से लाभान्वित हो रहे लोग

Chhattisgarh: गांव-गांव पहुंच रहा डिजिटल रथ, योजनाओं से लाभान्वित हो रहे लोग

रायगढ़ (Chhattisgarh): विकास भारत संकल्प यात्रा के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा नियोजित डिजिटल रथ गांव-गांव पहुंच रहा है और ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित कर रहा है। योजना से लाभान्वित ग्रामीण मेरी कहानी-मेरी जुबानी के माध्यम से अपने अनुभव साझा कर रहे हैं।

इसी कड़ी में जानवी साव ने ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से बताया कि ‘मैं ग्राम पंचायत कोतरलिया की पहली महिला हूं, जिसे केंद्र सरकार की योजना से 200 रुपये में उज्ज्वला गैस कनेक्शन का लाभ मिला। मेरे घर में गैस है और मुझे इससे बहुत सुविधा मिल रही है।

उज्ज्वला योजना से मिला धुएं से छुटकारा

उन्होंने बताया कि पहले वह घर में लकड़ी से खाना बनाती थीं, जिससे काफी परेशानी होती थी, खासकर बरसात के दिनों में, क्योंकि पानी में भीगने के बाद लकड़ी ठीक से नहीं जलती थी और पूरा घर धुआं-धुआं हो जाता था, जिससे घर की दीवारें भी काली पड़ गईं और बच्चे भी परेशान रहने लगे। इसके अलावा घर-आंगन में लगे पेड़-पौधों को भी नुकसान पहुंचता था और घर के सदस्यों को अक्सर खांसी होने लगती थी, लेकिन केंद्र सरकार की पीएम उज्ज्वला योजना से अब धुएं से छुटकारा मिल गया है। शरीर भी स्वस्थ रहता है, समय की भी बचत होती है और गैस पर खाना बनाने में कोई दिक्कत भी नहीं होती है।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: किसानों से 21 क्विंटल धान खरीदेगी सरकार, केंद्रों में मिलेगी बेहतर व्यवस्था

केसीसी कार्ड मिलने से हो रही सुविधा

कोटमर के किसान मधुलाल पटेल को केसीसी कार्ड मिलने से उनके चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दे रही है। उन्होंने बताया कि मेरा केसीसी कार्ड केंद्र सरकार की योजना से बना है, जिससे आवश्यकतानुसार ऋण के साथ-साथ खेती में काफी सहयोग मिल रहा है। गुरुवार को विकास भारत संकल्प यात्रा के दौरान शिविर में मेरा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का फॉर्म भी भरा गया। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। कोटमार की सरपंच कुमुदनी पटेल ने कहा कि विकास भारत संकल्प यात्रा की वैन हमारे गांव पहुंची, जिससे ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी का लाभ मिला। उन्होंने सभी से केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें